गंज बसोदा। शासकीय उत्त विद्यालय अंतर्गत संचालित ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल्स का एक साथ एक ही समय पर प्राचार्य के द्वारा गठित 8 टीमों के द्वारा सघन निरीक्षण किया गया । निरीक्षण किए गए विद्यालय प्राथमिक विद्यालय स्यारी,नेगमा पिपरिया, ककरावदा, आदिवासी टपरा, मोरोदा,बड़ा, मढिया सेमरा गांव,सनाईरामपुर,बागची, पवई,स्टेशन पवई,परसोरा देरखी,रतन खेड़ी, एवम माध्यमिक शाला मोरोदा, डावर, नेगमा पिपरिया, ककरावदा,सनाईरामपुर, मढिया सेमरा,बड़ागांव,बागची,पवई, शासकीय मॉडल, हाई स्कूल डावर एवम हायर सेकेंडरी पवई का निरीक्षण किया गया है ।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में जुलाई माह में संपन्न होने वाले कार्यो की स्थिति देखना था जिसमे प्रवेश प्रक्रिया, पंजीयन,पुस्तक वितरण, मध्यान्य भोजन वितरण व्यवस्था,विद्यालय में साफ सफाई, परिसर में पौधा रोपण,शिक्षण टाइम,शिक्षक डायरी, विधार्थी उपस्तिथि, विधार्थी गृह कार्य,लेट्रिन बाथरूम की स्थिति,पहुचमार्ग की स्थिति आदि। निरीक्षण में जो कमियां देखने मिली उनके सुधार के लिए दल ने आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया ,और सभी कमियों में अपेक्षित सुधार के लिए 15 दिवस के बाद पुन: दल उपस्थित होगा, सुधार न होने पर प्रशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved