img-fluid

वडोदरा में ‘मेक इन इंडिया’ की पहल, 2026 में बनेगा देश में बना पहला C295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट

July 20, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । नवंबर 2024 तक गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में एक फैक्ट्री (factory) स्थापित हो जाएगी, जहां से पहला भारत निर्मित मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C295 (military transport aircraft) 2026 के बाद बनना शुरू हो जाएगा। एयरबस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। विमान का निर्माण निजी क्षेत्र में भारत के पहले ‘मेक इन इंडिया’ एयरोस्पेस कार्यक्रम के तहत किया जाएगा।


यह सुविधा स्पेन के सेविले में 1.2 मिलियन वर्ग मीटर की विशाल एयरबस फैक्ट्री के समान होगी। सितंबर 2021 में, भारत ने 21,935 करोड़ रुपये की लागत से IAF के पुराने एवरो बेड़े को बदलने के लिए 56 एयरबस C295 विमानों के अधिग्रहण को औपचारिक रूप दिया। गौरतलब है कि लंबे समय तक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का भारत में सैन्य विमानों के निर्माण पर एकाधिकार रहा है।

सौदे के तहत, एयरबस पहले 16 विमानों को सेविले में अपनी असेंबली लाइन से फ्लाई-अवे स्थिति में वितरित करेगा, जबकि शेष 40 विमानों का निर्माण और संयोजन भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (TASL) द्वारा वडोदरा में कारखाने में किया जाएगा। यह दोनों कंपनियों के बीच एक औद्योगिक साझेदारी के हिस्से के रूप में किया जाएगा। वर्तमान में, C295 विमान के लिए एकमात्र अंतिम असेंबली लाइन सेविले में स्थित है – यह एयरबस A400 विमान का भी उत्पादन करती है।

Share:

भारतीय पासपोर्ट की सुधरी रैंकिंग, अब बिना वीजा भारतीय करेंगे 57 देशों की यात्रा

Thu Jul 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (henle passport index) में इस साल सिंगापुर (Singapore) के पासपोर्ट (Passport) को सबसे पावरफुल बताया गया है. इसके जरिए यहां के लोग दुनिया के 227 देशों में से 192 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकेंगे. लगातार 5 साल से टॉप पोजिशन पर रहने वाला जापानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved