img-fluid

परत दर परत खुल रहे सीमा हैदर के राज, जांच एजेंसियों ने किए कई झूठ के खुलासे

July 20, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । सीमा हैदर केस (Seema Haider Case) परत दर परत खुलता जा रहा है. एक के बाद एक नए खुलासे इस मामले में हो रहे हैं. सीमा-सचिन (seema-sachin) के कई झूठ जांच एजेंसियों (investigative agencies) के सामने आए हैं. सबसे पहला झूठ यह कि दोनों ने कहा था कि उन्होंने नेपाल के मंदिर में शादी की है. लेकिन जांच एजेंसियों की मानें तो सीमा-सचिन ने मंदिर में नहीं बल्कि नेपाल (Nepal) के उस होटल के कमरे में शादी की है जहां वे मार्च महीने में ठहरे थे.

दूसरा झूठ IB के सामने यह आया कि सीमा-सचिन ने बताया था कि 13 मई को सीमा भारत-नेपाल सीमा सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर से भारत में दाखिल हुई थी. लेकिन जब रिपोर्ट सामने आई तो पता चला दोनों झूठ बोल रहे थे. वहां उस दिन किसी भी थर्ड नेशन सिटिजन की एंट्री नहीं पाई गई.

फर्जी नाम से नेपाल के होटल में रुके
इसी के साथ यह बात भी सामने आई है कि दोनों फर्जी नाम से नेपाल के न्यू विनायक होटल में रुके थे. होटल के रजिस्टर से इस बात का खुलासा हुआ. सचिन एक दिन पहले होटल में पहुंचा था. उसने झूठ बोलकर वहां कमरा लिया था. सचिन ने होटल वालों को बताया था कि उसकी पत्नी भारत से आ रही है.

बता दें, 11 मार्च से लेकर 17 मार्च तक ये दोनों होटल में सात दिन तक रुके, इसके बाद टैक्सी से निकल गए थे. यहां होटल के रिसेप्शनिस्ट गणेश रोकामगर ने ‘आजतक’ को बताया कि काठमांडू के इस इलाके में तमाम होटल हैं, जो यहां ठहरने वालों से Id नहीं लेते हैं, सिर्फ रजिस्टर में नाम और डिटेल नोट की जाती है. इसके बाद उन्हें होटल का रूम दे दिया जाता है.


रिसेप्शनिस्ट गणेश की बात सुनने के बाद जब होटल न्यू विनायक का रजिस्टर चेक किया तो उसमें सीमा और सचिन का नाम दर्ज नहीं पाया गया, जबकि गणेश का कहना है कि उसने खुद सीमा और सचिन के रूम की बुकिंग की थी. गणेश ने कहा कि जरूर सचिन ने होटल में एंट्री के समय रजिस्टर में अपना नाम बदलकर लिखवाया होगा.

गणेश ने कहा कि पहले सचिन आया था, उसने यह बोलकर रूम बुक कराया कि मेरी बीवी भी आ रही है. फिर दोनों साथ रहे और खूब रील्स बनाए. गणेश के बच्चे और परिवार के साथ भी दोनों ने रील्स बनाए, जो ‘आजतक’ के पास मौजूद हैं.

भारत में एंट्री के लिए तीसरे शख्स ने की सीमा की मदद
बता दें, सीमा को लेकर कुछ और भी खुलासे हुए हैं. दरअसल, किसी तीसरे शख्स की मदद से पूरी तैयारी के साथ सीमा को भारतीय बॉर्डर में दाखिल करवाया गया था. सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे. सीमा को इस तरीके से तैयार करने के लिए पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी. सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए उसने अपने बच्चों को भी इसी तरीके से ड्रेसअप करवाया था.

जांच एजेंसियों के मुताबिक, ऐसा ही तरीका ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानि घरेलू सहायिका या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत-नेपाल सीमा पार करने में इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा जिस धाराप्रवाह भाषा में सीमा लगातार बात कर रही है ऐसी ट्रेनिंग नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी हैंडलर उन महिलाओं को देते हैं जिनको नेपाल बॉर्डर पार कराकर भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजा जाता है.

दो दिन तक चली सीमा-सचिन से पूछताछ
बता दें कि UP ATS की टीम ने दो दिन तक सीमा, सचिन और सचिन के पिता से पूछताछ की. सीमा और सचिन दोनों से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की जा रही है. सीमा के पति गुलाम हैदर से भी फोन पर बात की जाएगी. लेकिन इस मामले में कई सवाल अभी बाकी हैं जिनका पता जांच एजेंसियां लगाने में जुटी हैं. सीमा हैदर के इस पाकिस्तानी दस्तावेज से सबसे बड़ा सवाल सीमा हैदर की उम्र को लेकर खड़ा हुआ है. जिसे लेकर सीमा हैदर लगातार अलग-अलग बयान और दावे करती नजर आई है. सीमा हैदर खुद को पांचवीं तक पढ़ी हुई बताती है.

सीमा ने पहचान पत्र सितंबर 2022 में बनवाए हैं. यानी वह तारीख जब 2 साल की दोस्ती के बाद सीमा हैदर के प्यार की गिरफ्त में सचिन मीणा पूरी तरह आ चुका था. तब सीमा ने ये डॉक्यूमेंट बनवाया और उसमें अपनी जन्मतिथि एक जनवरी 2002 लिखवाई. जिसके हिसाब से सीमा की अभी उम्र बमुश्किल 21 साल है.

इन दो दस्तावेजों में सीमा की उम्र में 6-7 साल का फर्क है. सीमा इन सवालों का जवाब नहीं दे पाती कि ऐसा क्यों है. क्या सीमा ने पाकिस्तान में फर्जी दस्तावेज बनवाए थे. इतना ही नहीं सीमा हैदर के पास भारत में भी कई फर्जी दस्तावेज पाए गए हैं. अब जांच एजेंसियों को ये पता लगाना है कि उन दस्तावेजों को बनाने में उसकी किस-किसने मदद की थी.

कई हिंदुस्तानी लड़कों के कॉन्टेक्ट में रही सीमा
उधर, सीमा को लेकर यह भी खुलासा हुआ कि सचिन पहला हिंदुस्तानी नहीं है जिससे वह बात करती थी. उससे पहले भी वह कई भारतीय लड़कों के कॉन्टेक्ट में थी. ATC अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर सीमा उनसे क्या बात करती थी ?

साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि सीमा क्या अभी भी उनके कॉन्टेक्ट में है या फिर सचिन के मिलने के बाद उसने उन लड़कों से कॉन्टेक्ट खत्म कर दिया. बता दें, पूछताछ में यह पता लगा था कि जिन लड़कों से वह बात करती थी, उनमें से ज्यादातर दिल्ली-NCR के रहने वाले हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों से भी हैं कुछ लड़के जिनसे सीमा बात करती थी. इन सभी से वह ऑनलाइन PUBG गेम के जरिए ही मिली थी. जैसे सचिन से वह मिली थी.

जांच में सीमा को लेकर और भी कई जगह शक पैदा हो रहा है. जिसमें से एक कारण है सीमा का कॉन्फिडेंस. दरअसल, जिस अंदाज से वह एटीसी के सवालों के जवाब दे रही हैं, उससे यह शक पैदा हो रहा है कहीं सीमा को कोई गाइड तो नहीं कर रहा. बहरहाल अभी मामले में जांच जारी है. देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है. पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई हैं.

सचिन के घर के बाहर हंगामा
वहीं, इस तरह की खबरों के सामने आने के बाद ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में मौजूद सचिन मीणा-सीमा हैदर के घर के बाहर हंगामा हुआ. कुछ हिंदू संगठनों की महिला कार्यकर्ता हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर सचिन के घर बाहर पहुंचीं. पोस्टर पर सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की बात लिखी हुई थी. हालांकि, इन महिलाओं का स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद हिंदू संगठनों की यह महिलाएं वहां से भाग खड़ी हुईं.

Share:

चंद्रयान-3 के बाद अब नासा और चीन को टक्‍कर देगा इसरो, बना रहा परमाणु रॉकेट

Thu Jul 20 , 2023
बेंगलुरु (Bangalore) । भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) ने चंद्रयान-3 को लॉन्‍च करने के बाद अब एक और कमाल करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इसरो ने पीएसएलवी (PSLV) की शानदार सफलता के बाद अब परमाणु ऊर्जा से चलने वाले रॉकेट (rocket) के लिए इंजन (engine) बनाने पर काम करना शुरू कर दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved