img-fluid

Demerger: रिलायंस के लिए खास होगा आज का दिन, होने वाला है बड़ा बदलाव

July 20, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। वित्तीय सेवा शाखा के डिमर्जर (Demerger of Financial Services Branch) के परिणामस्वरूप रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries-RIL) के शेयर गुरुवार, 20 जुलाई को पहले 45 मिनट के लिए सामान्य ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services LimitedJFSL) के डीमर्जर पर आरआईएल के शेयर आज सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच एक विशेष प्री-ओपन कॉल नीलामी से गुजरेंगे। इस सत्र के दौरान, कोई केवल ऑर्डर दे सकता है, रद्द कर सकता है या संशोधित कर सकता है।


डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट (Reliance Strategic Investment) का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) रखा जाएगा। डीमर्जर के तहत RIL के एक शेयर पर जियो फाइनेंशियल का 1 शेयर मिलेगा। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 1.15 फीसद चढ़कर 2853 रुपये के भाव पर बंद हुए। जियो फाइनेंशियल का हासिल करने के लिए 9 जुलाई तक RIL को खरीदना जरूरी था। डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल रखा जाएगा।

JFSL के पास RIL के 6.1 शेयर शेयर होंगे। JFSL आने वाले समय में कंज्यूमर लेंडिंग, SME लोन, इंश्योरेंस, पेमेंट्स, डिजिटल बैंकिंग में शामिल हो सकती है। इसका मुख्य मुकाबला बजाज फाइनेंस और दूसरी फिनटेक कंपनियों से होगा। लिस्टिंग तक जियो फिन निफ्टी का 51वां शेयर होगा और लिस्टिंग के बाद जियो फाइनेंशियल निफ्टी से बाहर हो जाएगा। आरआईएल ने 8 जुलाई को बीएसई फाइलिंग में बताया कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के नियोजित डिमर्जर को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने मंजूरी दे दी थी। इसने 20 जुलाई, 2023 को रिकॉर्ड तिथि घोषित की।

Share:

परत दर परत खुल रहे सीमा हैदर के राज, जांच एजेंसियों ने किए कई झूठ के खुलासे

Thu Jul 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । सीमा हैदर केस (Seema Haider Case) परत दर परत खुलता जा रहा है. एक के बाद एक नए खुलासे इस मामले में हो रहे हैं. सीमा-सचिन (seema-sachin) के कई झूठ जांच एजेंसियों (investigative agencies) के सामने आए हैं. सबसे पहला झूठ यह कि दोनों ने कहा था कि उन्होंने नेपाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved