img-fluid

Manipur: दो कुकी महिलाओं से हैवानियत, खेत में किया गैंगरेप, भीड़ ने नंगा कर घुमाया

July 20, 2023

इम्फाल (Imphal)। हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य (northeastern state) मणिपुर (Manipur violence) से दिल दहला देने वाला वीडियो (heart wrenching video) सामने आया है। सैंकड़ों की भीड़ दो महिलाओं (two women) को सड़क पर निर्वस्त्र (strip down street) कर घुमाती दिख रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। एक आदिवासी संगठन ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ पास के एक खेत में सामूहिक बलात्कार (gang rape) किया गया। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (Indigenous Tribal Leaders Forum) (आईटीएलएफ) के एक बयान के अनुसार, यह घटना राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में 4 मई को हुई थी।

हिंसा की आग से जल रहा मणिपुर
कैमरे पर रिकॉर्ड हुई इस डरावनी घटना से एक दिन पहले ही मणिपुर में हिंसा शुरू हुई थी। घाटी-बहुसंख्यक मैतेई और पहाड़ी-बहुसंख्यक कुकी जनजाति के बीच अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई की मांग को लेकर झड़पें हुईं थी। तब से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों विस्थापित हुए हैं।


अब इस खौफनाक वीडियो ने सभी को हिलाकर रख दिया है। 2 महिलाओं को दिन में खुलेआम नग्न कर परेड कराया जा रहा है। महिलाओं के साथ पुरुषों की भीड़ चलती दिखाई दे रही है। भीड़ में चल रहे वहसी दरिंदा लड़की को थप्पड़ मार रहे हैं, जबरदस्ती उसके प्राइवेट पार्ट छू रहे हैं। कुकी संगठन ILTF का कहना है कि ये दोनों पीड़िताएं कुकी समाज से थीं। संगठन ने दावा यह भी दावा किया कि मैतेई समुदाय की भीड़ ने महिलाओं को नंगा कर के सड़क पर पहले घुमाया और फिर धान के खेत में ले जाकर उनका गैंगरेप किया।

बेहद डरावना है वीडियो
संगठन ने कहा, “एक वीडियो जो आज वायरल हुआ, उसमें एक बड़ी मैतेई भीड़ दो कुकी-जो आदिवासी महिलाओं को सामूहिक बलात्कार के लिए धान के खेत की ओर नग्न कर ले जाती दिखाई दे रही है। यह घृणित दृश्य 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुआ था। यह दिखाता है कि पुरुष लगातार असहाय महिलाएं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, वे रो रही हैं और उन्हें छोड़ने की विनती कर रही हैं।” आईटीएलएफ ने राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा, “इन निर्दोष महिलाओं द्वारा झेली गई भयावह यातनाओं को अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करके और बढ़ाया गया है। वीडियो पीड़ितों की पहचान दर्शाता है।”

घटना पर अब आया पुलिस का बयान
मणिपुर की इस भयानक घटना पर पुलिस का बयान आया है। मणिपुर पुलिस ने कहा कि 4 मई, 2023 को अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्वारा 2 महिलाओं को नग्न कर घुमाए जाने के वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। इस संबंध में, अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ नोंगपोक सेकमाई पीएस (थौबल जिला) में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या आदि का मामला दर्ज किया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। राज्य पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास कर रही है। राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने घाटी और पहाड़ी दोनों जिलों के विभिन्न संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।

इस बीच राजनीतिक नेताओं और अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर मणिपुर की घटना पर दुख व्यक्त किया है और केंद्र व राज्य सरकार से इस भयावह कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

तस्वीरें दिल दहला देने वाली- प्रियंका
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है। हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एकस्वर में निंदा करनी पड़ेगी। केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं?”

Share:

ऑफर के बाद तगड़ा झटका, कंपनी ने ये क्‍या कर दिया

Thu Jul 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli ) । टाटा मोटर्स ( Tata Motors) ने अपने ग्राहकों (customers) को एक बार फिर झटका (Shock) दिया है। जो लोग टाटा(Tata) की सफारी (Safari) और हैरियर (Harrier )एसयूवी (SUV) खरीदने buy का सपना (Dream) देख रहे थे, उन लोगों को अब पहले से ज्यादा पैसे (money) धन (wealth) खर्च (spending) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved