नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन (opposition alliance) का नाम I.N.D.I.A. रखने का मामला अब थाने पहुंच गया है. इसपर आपत्ति जताते हुए दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन (Delhi’s Barakhamba Police Station) में शिकायत दर्ज करवाई गई है. कहा गया है कि I.N.D.I.A. नाम रखना Emblems Act का उल्लंघन है. इस एक्ट के तहत कोई भी अपने निजी फायदे के लिए इंडिया नाम का इस्तेमाल (use of name india) नहीं कर सकता.
कहा गया है कि इससे लोगों की भावना आहत हुई हैं. शिकायत में कहा गया है कि 26 राजनीतिक दलों ने देश के नाम का गलत इस्तेमाल किया है. आगे सभी 26 विपक्षी दलों के नाम लिखे गए हैं जो बेंगलुरु में हुई मीटिंग में हिस्सा थीं. 26 राजनीतिक दलों के खिलाफ ये शिकायत अवनीश मिश्रा (उम्र 26 साल) नाम के शख्स ने दी है, जो नई दिल्ली का रहने वाला है. कहा गया है कि चुनाव के लिए देश के नाम का इस्तेमाल गलत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved