img-fluid

आईफोन यूजर्स का इंतजार हुआ खत्‍म, मिल सकता है ये जबरदस्त कैमरा

July 19, 2023

नई दिल्ली (New Dehli)। आईफोन (iPhone) यूजर्स (users) को एपल की अपकमिंग सीरीज (series) iPhone 15 का बेसब्री (impatience) से इंतजार है, वहीं आईफोन 16 की चर्चा भी मार्केट (market) में होने लगी है। कंपनी (company) की iPhone 15 सीरीज के बाद आईफोन 16 सीरीज की एंट्री होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 16 सीरीज अगले साल 2024 में लाई जा सकती है। इसी कड़ी में Apple iPhone 16 Pro Max को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं-


Apple iPhone 16 Pro Max का कैमरा कैसा होगा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल आने वाले Apple iPhone 16 Pro Max में यूजर्स को सुपर टेलिफोटो पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है।
इस कैमरा फीचर की मदद से ऑटिप्कल जूम को अच्छी क्वालिटी के साथ बढ़ाया जा सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक “सुपर” या “अल्ट्रा” टेलीफोटो का लेबल 300mm से ज्यादी की फोकल लेंथ वाले कैमरों को दिया जाता है।

यह साइज में काफी बड़े होते हैं। इस तरह के कैमरा दूर के सब्जेक्ट को क्लियर दिखाने में मददगार होते हैं। iPhone 13 Pro और iPhone 14 Pro मॉडल की बात करें तो टेलीफोटो कैमरे की फोकल लेंथ 77mm मिलती है। यही वजह है कि पुराने और मौजूदा डिवाइस के मुकाबले iPhone 16 Pro Max के साथ एक एडवांस फीचर मिल सकता है।

Apple iPhone 16 Pro Max किन कामों को बनाएगा आसान?
बहुत से यूजर्स को फोटोग्राफी का शौक होता है। वहीं महंगे कैमरों की बजाय कुछ यूजर्स आईफोन पर पैसा खर्च करना ज्यादा पसंद करते हैं। आईफोन के कैमरा से पिक्चर्स ज्यादा क्लियर खींची जा सकती हैं।
ऐसे में Apple iPhone 16 Pro Max उन यूजर्स के लिए एक काम का डिवाइस होगा, जिन्हें वाइल्डलाइफ और स्पोर्ट्स फोटोग्राफी करना पसंद है।

Apple iPhone 16 Pro Max के साथ यूजर्स का एक्सपीरियंस सुपर टेलीफोटो कैमरा जैसा होना माना जा रहा है। इतना ही नहीं, इस तरह के कैमरा फीचर के साथ यूजर्स को किसी पिक्चर का बैकग्राउंट ब्लर करने में भी सहूलियत मिलेगी।

Share:

सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Wed Jul 19 , 2023
सूरत । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को गुजरात के सूरत में (In Surat Gujarat) दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय भवन (Largest Office Building in the World) सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । यह आयोजन हीरा उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved