img-fluid

सवारी में थूकने वालों का मकान आज गिराया

July 19, 2023

  • आज सुबह से ही पुलिस बल लगा दिया गया था-छत्रीचौक में पानी की टंकी का दो मंजिला मकान जमींदोज

उज्जैन। महाकाल की सवारी पर सोमवार के दिन थूकने के बाद पूरा मामला गर्मा गया था और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, वहीं आज सुबह छत्रीचौक पानी की टंकी के सामने वाला मकान भी तोड़ दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल लगाया गया था।

आज सुबह नीलगंगा क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल एकत्र हो गया था और 21 थानों का पुलिस बल हरिफाटक क्षेत्र में एकत्र हुआ और वहाँ से वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद दल कार्रवाई के लिए रवाना हो गया। पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम के दल ने छत्रीचौक स्थित पानी की टंकी के पास स्थित एक आरोपी अदनान मंसूरी के मकान को तोडऩा शुरू कर दिया।


दोपहर तक पुलिस ने मकान का अधिकांश हिस्सा तोड़ दिया था। इसके पहले पुलिस टीम ने तीन बत्ती चौराहा क्षेत्र में भी एक बदमाश के मकान की नपती की। छत्रीचौक क्षेत्र में जो मकान तोड़ा गया है, इस मकान में नीचे कोल्ड ड्रिंक की दुकान संचालित होती है। इस दौरान पुलिस डीजे भी लेकर आई थी और इस डीजे पर मस्तकों के झुंड है प्रचंड है गाना बज रहा था। तुरंत पुलिस ने पूरे इलाके को आम जनों के लिए प्रतिबंधित कर रखा था। पूरे इलाके में कफ्र्यू जैसा माहौल था।

Share:

टमाटर के बाद अब अदरक -धनिया और मिर्च ने भी रूलाया

Wed Jul 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। जुलाई के माह में देश भर में टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी (Tomato prices rise) के कुछ दिनों बाद अब, अदरक, धनिया और हरी मिर्च ने पूरी तरह से स्‍वाद का मजा बिगाड़ दिया है। हरी मिर्च (Green Chili) की कीमतों में उछाल लोगों को रुला रहा है. भारत के कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved