img-fluid

विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए इंदौर सजा, पारंपरिक तरीके से हुआ मेहमानों का स्वागत

July 19, 2023

इंदौर। श्रम और रोजगार (labor and employment) को लेकर जी-20 देशों की दो दिनी अधिकारी स्तर की और एक दिन मंत्री समूह की बैठक इंदौर में आज से शुरू होगी। इस कार्यक्रम की सभी तैयीरियां पूरी हो चुकी है। और लगभग सभी मेहमान का इंदौर (indore) पहुंच चपके हैं। देश में स्वच्छता में सर्वोपरि इंदौर अतिथि देवो भव के लिए तैयार। जी 20 में पधारे अतिथियों के स्वागत के लिए इंदौर शहर दुल्हन की तरह सज के तैयार है।


बैठक के लिए इंदौर आ रहे अतिथियों का एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, लव कुश चौराहा, बापट चौराहा, ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है। तो वहीं एयरपोर्ट के बाहर एवं अन्य स्थान में मां अहिल्या की नगरी में पधारे अतिथियों का स्वागत के लिए तैयार किया गया है।

इन देशों के प्रतिनिधि इंदौर पहुंचे
जानकारी के मुताबिक प्रेगसिंदियातो इंडोनिशया, नासिर मो. अल किंदी ओमान, इंदिरा रूजी मॉरीशस, गौरव भाटिया भारत, कोमोस्टो लेटोबा साऊथ अफ्रिका, नाॅह निकोल्स आस्ट्रेलिया, सिफो नेंडबले साऊथ अफ्रीका, थोबाइल लमाती साऊथ अफ्रीका , एलेक्जेंड्रा गार्डोन ऑस्ट्रेलिया, एना मारिया केनेडा, मिशेल ह्यूजर यूएसए, निकोल्स डाबलिंग ऑस्ट्रेलिया, लूसी ब्रेयाम ऑस्ट्रेलिया।

सुरक्षा के लिए पांच कंपनियां तैनात
समिट की सुरक्षा के लिए 1,000 जवानों के अलावा पांच स्पेशल कंपनियां भी बुलाई गई हैं। 19 से 21 जुलाई के बीच एयरपोर्ट इलाके में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कार्यक्रम स्थल (बीसीसी), होटल रेडिसन ब्लू, होटल पार्क, होटल एफ्फोटेल, होटल शेरेटन, होटल मेरियट के आसपास के क्षेत्र में ड्रोन सहित अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाना प्रतिबंधित किया है।

Share:

वुहान इंस्टीट्यूट पर चला US का चाबुक, रोकी गई फंडिंग, बंद हो सकता है लैब

Wed Jul 19 , 2023
वॉशिंगटन: कोविड-19 का कारक सार्स-सीओवी-2 वायरस की उत्पत्ति के लिए कथित तौर जिम्मेदार माने जा रहे चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की संघीय फंडिंग पर बाइडेन प्रशासन ने रोक लगा दी है. ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक, लैब द्वारा सुरक्षा उपायों के बारे में दस्तावेज उपलब्ध कराने में नाकाम रहने के बाद अमेरिका ने यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved