• img-fluid

    सीमा सचिन की लव स्‍टोरी पर, गुलाम हैदर ने ये क्‍या कह दिया

  • July 18, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। सीमा (seema) क्रॉस (cross) लव (love) स्‍टोरी (story) इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। सीमा जहां कराची के सिंध प्रांत में रहती थी। वहीं सचिन (sachin) मीणा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (noida) में रहता है।
    पाकिस्तानी (pakisthani) महिला सीमा हैदर की क्रॉस बॉर्डर (border)लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। सीमा जहां कराची के सिंध प्रांत में रहती थी। वहीं सचिन मीणा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहता है। 1,300 किलोमीटर की दूरी और दो देशों की सरहद भी इनके प्यार के आड़े नहीं आई। अपने प्यार के साथ रहने की खातिर सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आ गई। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत पबजी खेलते हुए साल 2019 में हुई। 2023 में दोनों ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की और एक हफ्ता साथ भी रहे।
    इस लव स्टोरी में सऊदी अरब में रहने वाले सीमा के पति गुलाम हैदर की एंट्री हुई जो अपनी पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान आने के लिए कह रहा है। गुलाम का कहना है कि उसने सीमा को तलाक नहीं दिया है। वह उससे बहुत प्यार करता है और सबकुछ भूलकर उसके साथ रहना चाहता है। मगर सीमा अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने पर अड़ी है। हाल ही में एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में गुलाम ने अपनी बेगम सीमा से कहा, ‘मैं अब भी तुमसे उतना ही प्यार करता हूं और करता रहूंगा। प्लीज वापस आ जाओ।’

    बच्चों का दिया वास्ता


    गुलाम ने इंटरव्यू में कहा, ‘आप अच्छी तरह जानती हैं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। अगर वहां आपको कुछ होता है, तो जरा सोचिए कि हमारे बच्चों का क्या होगा। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? इसलिए उनकी खातिर, कृपया वापस आ जाएं।’ गुलाम ने सीमा हैदर को यह भी आश्वासन दिया कि अगर वह पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करती है, तो वह उसे और अपने चार बच्चों को सऊदी अरब ले जाएगा। यूट्यूबर से बात करते हुए गुलाम ने अपने बच्चों और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

    सीमा के लिए पहली पत्नी को छोड़ा

    हाल ही में एक वायरल वीडियो में सीमा के चारों बच्चे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाते दिखे थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुलाम ने बच्चों का बचाव करते हुए कहा, ‘वे बच्चे हैं। अगर आप उनसे कहेंगे तो वे पाकिस्तान जिंदाबाद भी कहेंगे।’ गुलाम ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए खुलासा किया कि उसने सीमा के लिए अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया और परिवार के लिए ज्यादा पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया। अपने कमिटमेंट के तौर पर वह पहले सीमा को प्रति माह 40-50 हजार भेजता था। बाद में 80-90 हजार भेजने लगा, ताकि उसके बच्चों की अच्छी तरह देखभाल हो सके।

    एटीएस कर रही जांच
    उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, 30 साल की सीमा और 22 साल का सचिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं। यहां सचिन एक परचून की दुकान चलाते हैं। इसी बीच, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने सरकार को सूचित किया है कि प्यार ही वो ‘एकमात्र’ कारण है जिसकी वजह से चार बच्चों की मां ने एक हिंदू व्यक्ति के साथ रहने के लिए भारत एंट्री की। जिससे उसकी दोस्ती एक ऑनलाइन गेम प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी। वहीं जांच एजेंसियां लगातार सीमा से पूछताछ कर रही है। मंगलवार को एक बार फिर यूपी एटीएस सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए ले गईं। सोमवार को लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद एटीएस ने उन्हें घर जाने दिया था।


    Share:

    राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने पर गुजरात के लोगों को धन्यवाद दिया एस जयशंकर ने

    Tue Jul 18 , 2023
    अहमदाबाद । विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने मंगलवार को संसद के उच्च सदन (Upper House of Parliament) राज्यसभा के लिए (To Rajya Sabha) निर्विरोध चुने जाने पर (For being Elected Unopposed) गुजरात के लोगों (People of Gujarat) को धन्यवाद दिया (Thanked) । संसद के उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुने जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved