img-fluid

रेप के बाद आरोपी बना रहा राजीनामा का दबाव, पैसे लो और खत्‍म करों केस

July 18, 2023

बाड़मेर (Barmer)। जोधपुर यूनिवर्सिटी गैंगरेप केस (Jodhpur University Gangrape Case) के बाद राजस्थान में एक बार फिर लोग उद्वेलित हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बाड़मेर (Barmer) जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके (Dhorimanna police station area) में एक पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप (Rape) करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों में से दो को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तीसरा अभी आजाद घूम रहा है।

पुलिस अभी उस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, वह आरोपी पीड़ित परिवार पर पैसे लेकर राजीनामे करने का दबाव बना रहा है. बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते-लड़ते थक चुका पिता अब गांव छोड़ने की बात कर रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि धोरीमन्ना थाना इलाके में करीब छह-सात माह पहले नाबालिग के साथ 3 लोगों ने रेप किया था। रेप से पीड़िता गर्भवती हो गई। बाद में उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया। पीड़ित पक्ष की और इस संबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। उसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन तीसरे को नहीं किया। बताया जा रहा है तीसरा आरोपी सरकारी कर्मचारी है।



पीड़िता का पिता बोला पैसा नहीं न्याय चाहिए
उसकी गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता का पिता लगातार संघर्ष कर रहा है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उस पर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उसे रुपयों का ऑफर दिया गया। पीड़िता के पिता का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ अत्याचार हुआ है। आरोपी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। राजीनामा करने के लिए उसे 60 लाख रुपयों का ऑफर भी दिया जा रहा है, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी को और मुझे न्याय मिले।

राजीनामा नहीं किया तो गांव वालों ने कर दिया बहिष्कृत
पीड़िता के पिता का कहना है कि प्रताड़ना की यह कहानी यहीं तक नहीं थमी। राजीनामा नहीं करने पर गांव के लोगों ने उसका बहिष्कार कर रखा है। इसका एक मामला भी धोरीमन्ना थाने में दर्ज है। उसकी जांच सिणधरी थाना पुलिस कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी सरकारी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी लगातार मेरे घर पर आकर मुझे डरा और धमका रहे हैं।

Share:

पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों की सुरक्षा करेंगे 4 हजार जवान!

Tue Jul 18 , 2023
इस्‍लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं (Minority Hindus in Pakistan) के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। कराची पाकिस्तान के सिंध में हिंदू मंदिरों (Karachi Hindu temples in Sindh, Pakistan) पर बढ़ते हमलों को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि सिंध के मंदिरों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved