• img-fluid

    आंगन में पानी भरने की बात पर दबंगों ने फोड़ दिया सिर,वीडियो वायरल

  • July 18, 2023

    • बरगी थाने के हर्रई गांव की घटना, घायल पति पत्नि मेडिकल में भर्ती

    जबलपुर। घर में पानी भर जाने की छोटी सी बात पर दबंगों ने बरगी थाने के हर्रई गांव के एक व्यक्ति को लाठियों से पीटते हुये उसका सिर फोड़ दिया। बीच-बचाव कर रही घायल की पत्नि को भी दबंगों ने लहूलुहान कर दिया। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो चुका है। घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के परिवार को डर है कि दबंग अब उनके परिवार व बच्चों पर हमला न कर दें।


    पुलिस की भूमिका संदिग्ध
    विवाद की सूचना मिलने के बाद बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो जरूर पर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करके वह भी खानापूर्ति कर दी। मौके पर पहुंची बरगी थाना पुलिस ने गुलाब बाई की शिकायत पर रामविशाल पटेल, गुड्डा पटेल सहित अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी भी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नही की है।

    आंगन में भरा पानी बना वजह
    घटना के अनुसार, बरगी थाना के ग्राम हर्रई गांव में रहने रामकुमार के पड़ोस में गुड्डा पटेल, रामविशाल पटेल का परिवार रहता है। कई माह से उनके घर का पानी हमारे आंगन में आता है, जिसके कारण कीचड़ मच जाता है। कई बार मुन्ना पटेल को बताया भी गया, लेकिन उन्होंने इस और ध्यान नहीं दिया गया। ज्यादा पानी भर जाने पर जब एक बार फिर कहा तो मुन्ना पटेल, गुड्डा पटेल और उनके परिवार के अन्य लोग विवाद करने लगे, इस बीच उन्होंने लाठियों से हमला कर दिया। घटना को लेकर जब रामकुमार को बचाने के लिए गुलाब बाई पहुंची तो आरोपियों ने उस पर भी लाठी से हमला कर दिया। इस घटना में पति-पत्नी को गंभीर चोट आई हैं, जिनका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।

    Share:

    जेल की सुरक्षा में जिम्मेदार गंभीर नहीं

    Tue Jul 18 , 2023
    गुना जेल की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही। कैदी काट रहे घास, पुलिसवाले ले रहे चाय की चुस्कियां। रुपयैं के बल मुलाकात, नामचीन आरक्षक के हाथ बागडोर! विजय सिंह जाट गुना। जेल प्रशासन की गंभीर लापरवाही, सुरक्षा में चूक सामने आई है गंभीर मामलों के कुख्यात अपराधी कैदियों से खुला छोड़ कर मैदान में घास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved