इंदौर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister Teerth Darshan Scheme) के लिए 2 अगस्त से 10 अक्टूबर के लिए रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने तीन “भारत गौरव पर्यटन ट्रेनें” (Bharat Gaurav Tourism Trains) आईआरसीटीसी के माध्यम से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए चलाने की अनुमति दी है।
विगत महीनों में उक्त योजना में संचालित रेलवे की सामान्य ट्रेनों में गर्म ख़ाना पैंट्री सर्विसेज़ संपूर्ण देश में बंद किए जाने से योजना के तीर्थ यात्रियों को आ रही समस्याओं के दृष्टिगत धर्मस्व विभाग, मप्र शासन द्वारा भारत गौरव पर्यटन ट्रेन को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवंटित किए जाने का अनुरोध रेलवे बोर्ड से किया गया था। भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों में गरम ख़ाना बनाने की सुविधा है। अब इन तीन भारत गौरव ट्रेनों से 18,480 तीर्थ यात्री उक्त योजना अन्तर्गत विभिन्न तीर्थ यात्राओं पर जाएंगे|
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved