img-fluid

इंदौर के पास भेरूघाट में हादसा, बस-ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत, 11 गंभीर

July 18, 2023

इंदौर। इंदौर (Indore) के पास भेरुघाट (Bheru Ghat) पर बस और ट्रक (Bus & Truck) के बीच भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 11 लोग गंभीर घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए शहर के एमवाय अस्पताल लाया गया। टक्कर इतनी भयावह थी कि ट्रक ही पलटकर सड़क के दूसरी ओर गिर गया। इसमें ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) की मौत की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यहां केबिन को काटकर ड्राइवर को निकाला गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। हादसा गंभीर होने के चलते देर रात भेरुघाट पर जाम की स्थिति भी बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों की आवाजाही शुरू की।


सिमरोल पुलिस ने बताया कि यह घटना भेरूघाट में यादव ढाबे के पास आगे निकलने की होड़ में दो ट्राले के आपस में भिडऩे से हुई घटना के बाद एक ट्राला सडक़ से नीचे उतर गया जबकि दूसरा चट्टान से जा टकराया। घटना में एक ट्राले के ड्राइवर सागर वानखेड़े की मौत हो गई। इसके बाद रात करीब एक बजे औंकारेश्वर से उज्जैन श्रद्धालुओं को ले जा रहे भारत ट्रेवल्स की टूरिस्ट बस दोनों ट्रालों में पीछे से जा घुसी। जिसमें बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं बस में बैठी करीब 30 सवारियों में से कुछ श्रद्धालु घायल हुए, जिनके नाम धीरज पिता रमेश, राजकुमार पिता ओमप्रकाश एवं कैलाश तीनों निवासी बेटमा रोड़, लीलाबाई पति हरिराम, तेजूबाई पति बाबूलाल दोनों निवासी इंगोरिया उज्जैन, रमेश पिता चंदन सिंह, सरिता पति रमेश निवासी विदिशा, रमेश पिता गणेश एवं भारतसिंह निवासी विदिशा एवं मानसिंह पिता नाथूसिंह निवासी मंदसौर है। घायलों को इलाज के लिए एमवाय पहुंचाया गया है। ट्रालों की भिड़ंत से खंडवा रोड का रास्ता घंटों बंद रहा।

झपकी लगने से बस भिड़ी

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त ज्यादातर श्रदालु बस में सो रहे थे। कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर को नींद की झपकी लगी होगी, जबकि आशंका है कि बस के ब्रेक फेल होने से भी हादसा हो सकता है, रात को ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों ट्रालों सहित दुर्घटनाग्रस्त बस और कार को सडक़ से हटाया और यातायात चालू करवाया

Share:

पाकिस्तान की जेलों में बंद MP के 8 मानसिक रोगी, बहन ने लगाई मदद की गुहार

Tue Jul 18 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (MP) के अलग अलग इलाकों से लापता युवक पाकिस्तान (Pakistan) की जेलों में मिल रहे हैं। हाल ही में ऐसे एक या दो नहीं बल्कि 8 युवकों का पता चला। ये सभी या तो पहले से मानसिक रूप से दिव्यांग (Disabled) थे या वहां जेल में दी गयी यातनाओं के काऱण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved