• img-fluid

    Kerala के पूर्व CM ओमान चंडी 50 साल तक एक ही सीट से जीते चुनाव, जानिए उनका राजनीतिक सफर

  • July 18, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Kerala) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी (Oommen Chandy) का मंगलवार (18 जुलाई) को निधन (passes away) हो गया. लंबी बीमारी (long illness) के बाद 79 साल की उम्र (79 years old) में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. केरल की राजनीति में ओमान का कद काफी बड़ा था. वह दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे और 12 बार विधायक चुने गए. अपने राजनीतिक सफर में उन्होंने और भी कई पदों पर रहकर काम किया।

    ओमान चांडी (Oommen Chandy) 1970 में पहली बार पुथुपल्ली सीट से चुनाव जीतकर केरल विधानसभा पहुंचे और 50 साल तक वहां एक भी चुनाव नहीं हारे. 2021 में उन्होंने अपना आखिरी चुनाव लड़ा था. 26 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा था और 5 दशकों तक पुथुपल्ली सीट लगातार कांग्रेस के पास रही. हालांकि, फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस की स्थिति उतनी मजबूत नहीं है, जितनी ओमान चांडी के समय पर थी. चांडी ने 1970, 1970, 1977, 1980, 1982, 1987, 1991, 1996, 2001, 2006, 2011, 2016 और 2021 में यहां से चुनाव लड़ा।


    दो बार चुने गए मुख्यमंत्री
    ओमान चांडी दो बार केरल के मुख्यमंत्री चुने गए. उन्होंने 2004 से 2006 और 2011 से 2016 के दौरान सीएम पद की जिम्मेदारी संभाली. इसके अलावा 2006 से 2011 के दौरान ओमान केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे. अपने राजनीतिक सफर के दौरान दो घोटालों में भी ओमान चांडी का नाम सामने आया. केरल के वित्त मंत्री रहते हुए उनका नाम पामोलेन स्कैम में सामने आया था. 1991 के इस घोटाले ने केरल की सियासत में भूचाल मचा दिया था. इस मामले में दो करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का आरोप था. इसके अलावा, केरल के सोलर स्कैम में भी उनका नाम सामने आया था।

    कॉलेज के समय से ही राजीनित में सक्रिय थे ओमान
    ओमान चांडी का जन्म 13 अक्टूबर, 1943 को केरल के कोट्टायम जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम केओ चांडी और मां का नाम बेबी चांडी था. वह कॉलेज के समय से ही पॉलिटिक्स में काफी सक्रिय रहे. सीएमएस कॉलेज से बीए की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने पॉलिटिकल एक्टिविटीज मे रहना शुरू कर दिया था. ओमान ने कानून की भी पढ़ाई की. एरनाकुलम के गवर्मेंट लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की थी।

    Share:

    विपक्षी एकता के जवाब में NDA का शक्ति-प्रदर्शन, आज दिल्ली में जुटेंगे 38 दलों के नेता

    Tue Jul 18 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। विपक्षी दलों की एकजुटता (Opposition parties solidarity) के लिए बेंगलुरु में चल रही बैठक (Bangalore meeting) के जवाब में भाजपा (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance important meeting) की आज अहम बैठक होगी। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने दावा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved