img-fluid

तमिलनाडु में एक और मंत्री और उनके बेटे के ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

July 17, 2023

चेन्नई (Chennai) । सेंथिल बालाजी के बाद तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) के एक और मंत्री (Minister) के खिलाफ ईडी (Ed) ने कार्रवाई की है। बता दें कि ईडी ने सोमवार को तमिलनाडु सरकार के मंत्री के पोनमुडी और उनके सांसद बेटे गौतम सिगामणि (Gautam Sigamani) के ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई। ईडी ने चेन्नई और विल्लुपुरम स्थित मंत्री और उनके सांसद बेटे के ठिकानों पर छापेमारी की।

क्या है मामला
तमिलनाडु सरकार के मंत्री के पोनमुडी पर आरोप है कि साल 2007 से 2011 के बीच खनन मंत्री रहते हुए पोनमुडी ने खनन लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया। जिससे सरकारी खजाने को करीब 28 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसी मामले में ईडी ने अब पोनमुडी और उनके सांसद बेटे सिगामणि के खिलाफ कार्रवाई की।

के पोनमुडी, तमिलनाडु सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने के पोनमुडी के नौ ठिकानों पर छापेमारी की। के पोनमुडी के अलावा उनके रिश्तेदारों और दोस्तों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। 72 वर्षीय मंत्री विल्लुपुरम जिले की तिरुक्कोयीलुर सीट से विधायक हैं और उनके बेटे सिगामणि कल्लाकुरुचि सीट से सांसद हैं। बता दें कि के पोनमुडी के खिलाफ राज्य पुलिस ने भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके खिलाफ मंत्री ने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया था लेकिन मद्रास हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए खनन लाइसेंस प्राप्त किए। साथ ही लाइसेंसधारकों को तय सीमा से अधिक खनन करने की भी अनुमति दी। वहीं डीएमके ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है और कहा है कि वह इससे डरने वाले नहीं हैं।


स्टालिन ने बताया ड्रामा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके मुखिया एमके स्टालिन ने उनकी सरकार के मंत्री के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को ड्रामा करार दिया। उन्होंने कहा कि ‘हाल ही में पोनमुडी के खिलाफ दो मामले खारिज हुए थे। वह इस मामले का भी कानूनी रूप से सामना करेंगे। विपक्षी बैठक के खिलाफ यह छापेमारी बांटने की रणनीति है। राज्यपाल पहले से ही चुनावी प्रोपेगैंडा कर रहे हैं और अब ईडी भी ऐसा कर रही है। यह हमारे लिए काम आसान कर रहे हैं। यह उनके (भाजपा) द्वारा किया जा रहा ड्रामा है।’

तमिलनाडु सरकार के दूसरे मंत्री पर की ईडी ने कार्रवाई
बता दें ईडी ने हाल ही में तमिलनाडु सरकार के परिवहन मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ भी कार्रवाई की थी। यह कार्रवाई भी मनी लॉन्ड्रि्ंग मामले में हुई थी। कार्रवाई के बाद सेंथिल बालाजी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। बालाजी फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं।

Share:

मिशन 2024: NDA की बैठक से पहले चिराग पासवान ने दिखाए नखरे, जानिए क्‍या रखी शर्त

Mon Jul 17 , 2023
पटना (Patna)। लोजपा रामविलास (LJP Ramvilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एनडीए (NDA) की बैठक से पहले बड़ी शर्त रख दी। दिल्ली में एनडीए की बैठक से पहले चिराग पासवान (Chirag Paswan)  ने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ पटना में महत्वपूर्ण मीटिंग की। इसमें पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved