• img-fluid

    परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की रिसेप्शन पार्टी सिर्फ एक ही होगी

  • July 17, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा (Parineeti Chopra and politician Raghav Chadha) ने 13 मई को सगाई कर ली थी। दोनों की इंगेजमेंट सेरिमनी दिल्ली (Engagement Ceremony Delhi) में हुई थी, लेकिन अभी तक दोनों ने अपना वेडिंग वेन्यू फाइनल नहीं किया है। अब खबर है कि कपल इस साल अक्टूबर में शादी कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई और चंडीगढ़ में 2 रिसेप्शन देने की बजाए कपल गुरुग्राम में सिर्फ एक रिसेप्शन देने पर विचार कर रहा है।

    दो नहीं अब होगी एक ही रिसेप्शन पार्टी
    शुरू में ऐसी खबरें उड़ी थीं कि राघव और परिणीति मुंबई और चंडीगढ़ में अलग-अलग रिसेप्शन पार्टी देंगे, हालांकि अब इस जोड़े से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि कपल गुरुग्राम के The Leela Ambience Gurugram Hotel में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज कर सकता है। एक सूत्र ने बताया कि जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे राघव और परिणीति के माता-पिता (पवन चोपड़ा-रीना चोपड़ा और सुनील चड्ढा-अल्का चड्ढा) हाल ही में फूड टेस्टिंग सेशन के लिए होटल पहुंचे थे।



    फूड टेस्टिंग सेशन के लिए पहुंचे थे पेरेंट्स
    रिपोर्ट के मुताबिक, “शुक्रवार को ऐसी खबर थी कि परिणीति-राघव और उनके परिवार वाले फूड टेस्टिंग सेशन के लिए 7 बजे के लगभग पहुंचेंगे, लेकिन फिर इस टाइम को 9 बजे के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। एक महिला, जिसके बारे में बताया गया कि वो उनकी मैनेजर है, चीजों को मैनेज कर रही थी, जो कि उनके बिहाफ पर 8.30 बजे ही वहां पहुंच गई थी। 9.45 पर दोनों के पेरेंट्स फूड टेस्टिंग सेशन के लिए पहुंच गए। खबर थी कि राघव-परिणीति भी आएंगे, लेकिन वो दोनों वहां दिखाई नहीं पड़े।”

    ग्रैंड रिसेप्शन की क्यों है प्रबल संभावना?
    अंदर की खबर यह भी है कि फूड टेस्टिंग सेशन के दौरान बहुत विशाल मेन्यू पेश किया गया था। कपल के लिए यह दिल्ली-NCR का बहुत ग्रांड रिसेप्शन हो सकता है, क्योंकि दिल्ली राघव का बर्थप्लेस है, तो उनके ज्यादातर दोस्त और करीबी दोस्त और बाकी मेहमान भी दिल्ली से ही हैं। ऐसा लगता नहीं है कि वो वेडिंग वेन्यू की तलाश में इस जगह पर पहुंचे थे। दोनों के रिसेप्शन की खबरें तो उड़ रही हैं, लेकिन अब देखना होगा कि इस बारे में कपल आधिकारिक ऐलान कब तक करता है।

    Share:

    मणिपुर हिंसा : तलाशी अभियान में खुलासा-घरों से मिल रहे AK और इंसास राइफल

    Mon Jul 17 , 2023
    इंफाल (Imphal)। मणिपुर में पुलिस शस्त्रागार (Police arsenal in Manipur) से लूटे गए हथियार बरामद (Weapons recovered) करने के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जब्त किए गए हथियारों में बड़ा हिस्सा ऐसे हथियारों का था, जिन्हें उखाड़े गए बिजली के खंभों या गैल्वनाइज्ड लोहे (GI) की पाइप से बनाया गया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved