img-fluid

‘संयुक्त विपक्ष का नेता सही समय पर सामने आएगा’, बेंगलुरु में बैठक से पहले बोले कांग्रेस नेता चिदंबरम

July 16, 2023

नई दिल्ली। सोमवार को संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु में तैयारियां चल रही हैं। उस बैठक में शामिल होने वाले शहर में विभिन्न नेताओं के पोस्टर लगाए गए। बैठक से पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि पार्टी की विपक्ष में एक खास स्थिति है और संयुक्त विपक्ष का नेता सही समय पर सामने आएगा।

कांग्रेस की ओर से बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी दलों की अहम बैठक से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को विश्वास जताया कि विपक्ष एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकता है। चिदंबरम ने साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विरोधी गुट का नेता सही समय पर सामने आएगा। कांग्रेस नेता ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि विपक्षी दलों में कांग्रेस का खास स्थान है लेकिन इस पर इस वक्त बात करने की जरूरत नहीं है।


पूर्व केद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने पटना में विपक्ष की बैठक में जिस तरह से दिल्ली अध्यादेश का मुद्दा उठाया था वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मुद्दे पर उसके गुण-दोष के आधार पर, सही वक्त पर और सही जगह पर फैसला लिया जाएगा।

कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि विपक्षी दलों के कई साझा उद्देश्य हैं जैसे कि वो भाजपा सरकार की सामाजिक और आर्थिक नीतियों के खिलाफ हैं। सभी दल धीमी आर्थिक वृद्धि, बढ़ती मंहगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर चिंतित हैं, साथ ही वो नागरिक स्वतंत्रता में कटौती, मीडिया पर दबाव, संस्थाओं को कमजोर करने और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भी चिंतित हैं।

पी चिदंबरम ने कहा कि वो सीमाओं पर सुरक्षा के हालात पर भी चिंतित हैं और इन साझा चिंताओं ने उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करने के लिए एकजुट किया है। विपक्षी दलों के पास चुनाव को देखते हुए जितनी बार हो सके उतनी बार बैठकें करने के वाजिब कारण हैं। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में होने वाली बैठक यकीनन उद्देश्यपूर्ण होगी और हमें धैर्य रखकर देखना होगा कि अगले कदम क्या होंगे।

Share:

कम दाम पर मिल रहे सैमसंग, नोकिया और रेडमी के स्मार्टफोन

Sun Jul 16 , 2023
डेस्क। Amazon Prime Day Sale 2023 का आगाज हो चुका है। 15-16 जुलाई के बीच भारत में आयोजित की जा रही इस सेल में ऐमजॉन से कई प्रोडक्ट को सस्ते में लिया जा सकता है। दो दिन तक चलने वाली इस सेल में कई बजट स्मार्टफोन – Redmi 12C, Samsung Galaxy M04, Lava Yuva 2 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved