भोपाल। एमपी के 31 जिलों में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट है। विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, डिंडोरी और सिवनी (Vidisha, Raisen, Ashoknagar, Shivpuri, Datia, Morena, Sheopur, Singrauli, Sidhi, Rewa, Satna, Dindori and Seoni) में बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है। भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शहडोल (Bhopal, Ujjain, Narmadapuram, Jabalpur, Sagar, Shahdol) संभाग के कुछ जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। इंदौर-उज्जैन शहर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी 3 सिस्टम एक्टिव हैं। इस कारण अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि यह दौर आगे भी जारी रहेगा। ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से अगले 3 से 4 दिन तक तेज बारिश होने के आसार हैं। सागर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। यहां दो दिन में 6.51 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। 5.59 इंच पानी तो एक दिन में गिर गया। बड़वानी में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर बह रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved