1. भारत ने 26 राफेल जेट की खरीद पर लगाई मुहर, फैसले से पड़ोसी देशों के उड़े होश
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के दो दिवसीय फ्रांस दौरे के दौरान भारत और फ्रांस (India and France) के बीच बड़ी डिफेंस डील पर मुहर लगी. शनिवार (15 जुलाई) को भारत सरकार ने इसकी घोषणा की. इसके तहत भारतीय नेवी को फ्रांस की दसॉ एविएशन (France’s Dassault Aviation to the Indian Navy) से 26 नए एडवांस राफेल फाइटर जेट हासिल होंगे, जो खास तौर पर नेवी की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन होंगे. पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) के साथ मुलाकात के दौरान इस डील पर फैसला हुआ. राफेल निर्माता कंपनी दसॉ एविएशन ने इस बारे में जानकारी दी है. भारतीय नौसेना को लंबे समय से आधुनिक पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की जरूरत महसूस हो रही थी. इंडो पैसिफिक में चीन की गतिविधियों को देखते हुए नौसेना जल्द से जल्द इस खरीद प्रस्ताव को पूरी होने की उम्मीद कर रही थी. चीन हिंद महासागर में अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रहा है, ऐसे में भारतीय नौसेना के लिए समंदर में ताकतवर रहने की जरूरत है. इसे ध्यान में रखते हुए इन लड़ाकू विमानों का महत्व बढ़ जाता है.
2. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक बनाए गए
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें मध्यप्रदेश चुनाव प्रबन्धन समिति का संयोजक (Coordinator of Madhya Pradesh Election Management Committee) नियुक्त किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Bharatiya Janata Party National President Jagat Prakash Nadda) ने एक पत्र जारी कर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को ये जिम्मदारी सौंपी है। कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरों के बाद बीजेपी ने चुनाव के लिए अपनी टीम का गठन शुरू किया है। राज्य के नेताओं में नरेंद्र सिंह तोमर पहले ऐसे हैं जिन्हें पार्टी ने चुनाव के लिए कोई जिम्मेदारी सौंपी है। इससे यह तो तय हो गया है कि विधानसभा चुनाव में तोमर की भूमिका अहम होगी।
3. शिवराज सिंह चौहान का नाम डंप! मध्य प्रदेश में PM मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी BJP?
कभी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के प्रबल दावेदारों में गिने जाने वाले शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को मध्य प्रदेश में पार्टी चेहरा बनाने से परहेज करने का मन बना चुकी है. सवाल उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर भी है और बीजेपी के भीतर इस पर मंथन लंबे समय से चल रहा है. 18 सालों तक एमपी में सीएम बने रहने वाले शिवराज सिंह चौहान इस बार विधानसभा चुनाव में चेहरा नहीं बनने जा रहे हैं. बीजेपी अपने तुरुप के इक्के पीएम मोदी के नाम पर ही मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है. जाहिर है पीएम के नाम पर बने थीम सॉन्ग का मतलब साफ है कि एमपी में शिवराज सिंह चौहान पार्टी की नजरों में गेम चेंजर नहीं रह गए हैं. इसलिए बीजेपी अब अपने सबसे प्रभावी चेहरे के नाम पर ही बैतरनी पार करने की तैयारी में जुट गई है.
4. चांद की सतह पर हमेशा रहेगा भारत का राष्ट्रीय चिह्न, चंद्रयान-3 का रोवर छोड़ेगा न मिटने वाला निशान
भारत का तीसरा चंद्र मिशन (India’s third lunar mission), चंद्रयान-3 चांद के सफर पर निकल चुका है. शुक्रवार (15 जुलाई) को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसका सफल प्रक्षेपण किया गया. इस समय ये पृथ्वी की कक्षा में है और धीरे-धीरे चक्कर लगाते हुए चांद की तरफ बढ़ रहा है. चंद्रयान-3 का मुख्य लक्ष्य चंद्रमा की सतह पर इसकी सॉफ्ट लैंडिंग करना है. इसके बाद ये चंद्रमा की सतह से डेटा इकठ्ठा करेगा और इसके रहस्यों से पर्दा उठाएगा. इसके साथ ही ये चंद्रमा पर भारत के राष्ट्रीय चिह्न के निशान भी छोड़ेगा. चंद्रयान 3 के 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की योजना है. अभी तक सिर्फ तीन देश अमेरिका, रूस और चीन ही ऐसा कर चुके हैं. ऐसा करने के साथ ही भारत भी इन देशों के क्लब में शामिल हो जाएगा. चंद्रयान 3 के साथ इस बार केवल रोवर और लैंडर ही जा रहे हैं. चंद्रयान 2 के साथ भेजा गया ऑर्बिटर अभी भी वहां मौजूद है और काम कर रहा है. चंद्रयान-2 को 2019 में भेजा गया था, लेकिन सॉफ्ट लैंडिंग नहीं कर पाया था. चंद्रमा की सतह से दो किमी पहले चंद्रयान 2 के लैंडर का संपर्क टूट गया था.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (panchayat elections in west bengal) खत्म होने के बाद हिंसा थमी नहीं है. पश्चिम 24 परगना में शनिवार (15 जुलाई) को एक टीएमसी कार्यकर्ता को कथित तौर पर काट-काटकर मार डाला गया. टीएमसी ने इस हत्या का आरोप ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रांट (AISF) के कार्यकर्ता पर लगाया है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बाताया, यह घटना सतमुखी गाजीपुर इलाके में सुबह हुई. पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान ननटु गाजी के रुप में हुई है. इसके साथ ही राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, बीते शुक्रवार (14 जुलाई) की रात कैनिंग में पंचायत चुनाव में निर्विरोध जीते हुए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की ओर से एक जश्न के समारोह का आयोजन किया गया था. लेकिन कुछ एआईएसएफ कार्यकर्ताओं की तरफ से इस पर आपत्ति जताने को लेकर दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई.
6. सुरक्षा परिषद में बदलाव की जरूरत, चीन को छोड़ पूरी दुनिया चाहती है भारत को स्थायी सदस्यता मिले
संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक सदस्यों (founding members of the United Nations) में भारत भी शामिल था। अब तक यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का आठ बार सदस्य रह चुका है। आखिरी बार 2021-22 में अस्थायी सदस्य बना था। मगर पूरी योग्यता और व्यापक समर्थन के बावजूद अब भी स्थायी सदस्यता की बाट जोह रहा है। गौरतलब है कि स्थायी सदस्यता के मामले में भारत को दुनिया भर का समर्थन हासिल है, सिवाय चीन के। ताजा परिप्रेक्ष्य में ब्रिटेन ने सुरक्षा परिषद में विस्तार का समर्थन करते हुए कहा है कि भारत, जापान, ब्राजील समेत अफ्रीकी देशों को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट दी जाए। इसमें दो राय नहीं कि पिछले सतहत्तर वर्षों से चली आ रही इस व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की मांग अक्सर उठती रही है। दुनिया में कई बदलाव हुए हैं, मगर सुरक्षा परिषद पांच स्थायी सदस्यों- अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और रूस के अलावा दस अस्थायी सदस्यों के साथ यथावत बना हुआ है। अब परिवर्तन का समय आ चुका है।
7. बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए रोजाना पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु, सीसीटीवी से हो रही निगरानी
बाबा बर्फानी के दर्शन (Darshan of Baba Barfani) के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के जरिए अबतक 1,87,014 लोग बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। वहीं प्रतिदिन 24,445 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। पूरे देशभर से हजारों की संख्या में लोग बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए पवित्र गुफा पहुंच रहे हैं। शुक्रवार के दिन कुल 24,445 लोग बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंचे। इसमें 17,583 पुरुष, 5,643 महिलाएं, 993 बच्चे, 220 साधु और 6 साध्वी शामिल हैं। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक बाबा अमरनाथ के दर्शन के अबतक 1,87,014 लोग आ चुके हैं। इस यात्रा के मद्देनजर श्रद्धालुओं की मदद के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। बीते दिनों आई जानकारी के मुताबिक यात्रा शुरू होने के पहले 5 दिनों में 67 हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचे थे। बता दें कि बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए 1 जुलाई से यात्रा को शुरू कर दिया गया है। इस बाबत यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। यह यात्रा 45 दिन तक चलेगी जो कि 15 अगस्त के दिन श्रावण पूर्णिमा के साथ ही संपन्न होगी।
8. अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, दारा सिंह चौहान ने दिया विधायकी से इस्तीफा
2022 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए विधायक दारा सिंह चौहान (MLA Dara Singh Chauhan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चौहान ने 2022 के चुनावों में सपा के टिकट पर जीत भी दर्ज की थी, लेकिन अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। माना जा रहा है कि चौहान जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी में वापसी कर सकते हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले दारा सिंह चौहान का सपा से इस्तीफा देना पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल, चौहान ओबीसी समुदाय से आते हैं और उनकी पूर्वांचल के अन्य पिछड़ी जाति के वोटरों पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। यदि दारा सिंह चौहान बीजेपी में आते हैं तो यह भगवा पार्टी के लिए एक बड़ा बूस्ट होगा क्योंकि इसी इलाके में पिछड़ों के एक अन्य बड़े नेता ओमप्रकाश राजभर पहले ही बीजेपी के साथ जाते दिखाई दे रहे हैं।
9. हिमाचल प्रदेश में आसमान से बरसी तबाही, कुल्लू में बादल फटा, 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है, जिससे भारी जन-धन की हानि हुई है। कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों को बाढ़ की वजह से अपने घर को छोड़ना पड़ा है। कई घर बाढ़ में बह गए हैं और कई बिल्डिंग जमीदोंज हो चुकी हैं। हिमाचल को इस आपदा की वजह से काफी नुकसान हुआ है। खबर ये भी है कि कुल्लू में बादल फट गया है, जिसकी वजह से लोग डरे हुए हैं। कई पर्यटक अभी भी हिमाचल में फंसे हुए हैं। शिमला में हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कारण काफी नुकसान हुआ है। कल तक 4 हजार करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है। इंडस्ट्री के क्षेत्र में 300 करोड़ का नुकसान हुआ है। बड़े स्केल पर तबाही हुई है, हम इसे रीस्टोर करने की कोशिश कर रहे हैं।’
10. UAE के राष्ट्रपति ने PM मोदी को बांधा फ्रेंडशिप बैंड, हुए ये 3 समझौते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अबू धाबी पहुंचे. यह पीएम मोदी की संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पांचवीं यात्रा थी. एयरपोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (President Sheikh Khalid bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan) ने गर्मजोशी से पीएम का स्वागत किया. पीएम मोदी आज शाम ही स्वदेश लौटने के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी ने यात्रा के समापन पर पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, “एक उपयोगी यूएई यात्रा का समापन. हमारे देश हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर एक साथ काम कर रहे हैं. मैं गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद देता हूं.” इस दौरान दोनों नेता के बीच स्थानीय मुद्राओं में व्यापार निपटान शुरू करना, भारत और संयुक्त अरब अमीरात की तेज भुगतान प्रणालियों को जोड़ने और खाड़ी देश में आईआईटी-दिल्ली कैंपस खोलने पर सहमति बनी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved