• img-fluid

    गंभीर डेम में तेजी से बढ़ रहा है पानी

  • July 15, 2023

    • डेम केचमेंट एरिया में रात को हुई अच्छी बारिश-सुबह 8 बजे 868 एमसीएफटी पानी का संग्रह

    उज्जैन। शहर के लिए अच्छी खुशखबरी है कि डेम केचमेंट एरिया में कल रात को अच्छी बारिश से अब गंभीर डेम में पानी की मात्रा बढऩे लगी है। आज सुबह डेम में 868 एमसीएफटी पानी संग्रहित हो चुका है और तेजी से पानी बढ़ रहा है। रात को गंभीर डेम से लगे केचमेंट एरिया में जमकर बारिश हुई, इसका असर गंभीर डेम में पानी की मात्रा बढऩे में दिख रहा है। रात से ही तेजी से गंभीर डेम में पानी भर रहा है। आज सुबह 8 बजे की स्थिति में गंभीर डेम में 868 एमसीएफटी पानी इक_ा हो चुका है। इस प्रकार एक ही दिन में कुल 400 एमसीएफटी पानी बढ़ चुका है और गंभीर डेम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी पानी तेजी से बढ़ रहा है। यदि इसी प्रकार पानी बढ़ता रहा तो दोपहर तक 1100 एमसीएफटी तक आँकड़ा पहुँच सकता है। इस प्रकार आधा डेम आज ही भर सकता है। गंभीर डेम की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी है।



    स्कूल परिसर के आसपास पानी हुआ जमा
    जाल सेवा स्कूल फ्रीगंज में है और बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ते हैं और स्कूल में पानी जमा हो गया है तथा मच्छरों की संख्या इतनी अधिक है कि क्लास में बैठना मुश्किल हो गया है.

    Share:

    कल आधे घंटे तक महाकाल के बाहर लठ्ठ चले और अफरा-तफरी मची

    Sat Jul 15 , 2023
    महाकाल लोक के पास पार्किंग के बाहर दुकान लगाने की बात पर कल दोपहर हुआ झगड़ा-चाकू लगने से युवक घायल उज्जैन। कल दोपहर महाकाल लोक के बाहर जयसिंहपुरा और चारधाम क्षेत्र में पार्किंग के पास फूल प्रसादी की दुकान लगाने की बात पर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और जमकर लठ्ठ व पाईप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved