सडक़ें हुईं लबालब, कई बार बिजली भी गुल हुई, आज भी भारी बारिश की संभावना
इंदौर। शहर में कल दोपहर से रात तक रुक-रुककर तेज बारिश का दौर देखने को मिला। इस दौरान पश्चिम पर बादल ज्यादा मेहरबान नजर आए। पश्चिमी शहर में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई, वहीं पूर्वी शहर में करीब पौन इंच बारिश आई। मौसम विभाग ने आज भी शहर में तेज बारिश की संभावना जताई है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र (airport weather station) के मुताबिक दोपहर 2.30 से रात 8.30 के बीच कुल 1.52 इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं रीगल स्थित वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन पर पिछले इस दौरान 1 इंच और कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर 0.8 इंच बारिश रिकार्ड की गई। बारिश के कारण पूरे शहर की सडक़ें लबालब हो गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई बार बिजली भी गुल हुई।
गुजरात पर बने सर्कुलेशन से इंदौर में आज भारी बारिश की संभावना
भोपाल मौसम केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक और पूर्वानुमान प्रभारी ममता यादव ने बताया कि दक्षिण गुजरात पर इस समय एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो जमीन से 3.1 किलोमीटर तक ऊपर है। इसके कारण अरब सागर की ओर से काफी नमी आ रही है। इस सर्कुलेशन के प्रभाव से आज इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर के बाद दो से तीन इंच तक बारिश होने की संभावना है।
देपालपुर रहा सबसे आगे
जिले की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देपालपुर (Depalpur) में सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। इस दौरान देपालपुर में करीब पौने तीन इंच बारिश हुई है। महू में एक इंच, गौतमपुरा में आधा इंच और महू में पौन इंच बारिश रिकार्ड की गई है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved