• img-fluid

    14 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 14, 2023

    1. पाक पीएम ने किया ऐलान, अगस्त में सौंप दूंगा सरकार, जानिए कारण

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister of Pakistan Shahbaz Sharif) ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा कि मौजूदा सरकार अगस्त में देश की बागडोर कार्यवाहक सरकार को सौंप देगी। पीएम शहबाज ने कल भी ऐसी ही घोषणा की थी। शहबाज शरीफ ने कहा था कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल 14 अगस्त को समाप्त हो जायेगा और निर्वाचन आयोग अगले आम चुनाव की तारीख की घोषणा करेगा। ‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार सत्तारूढ़ गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (Pakistan Democratic Movement)(पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के साथ बैठक के अगले दिन शरीफ की यह टिप्पणी आई है। खबर के मुताबिक बैठक के दौरान पीडीएम (PDM) प्रमुख ने समय से एसेम्बली को भंग करने और चुनाव कराने की जरूरत पर जोर दिया।

     

    2. फ्रांस ने PM मोदी को किया “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर” से सम्मानित

    फ्रांस (France) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को देश के सर्वोच्च नागरिक और सैन्य सम्मान (Country’s Highest Civilian Military Honor ) ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर (Grand Cross of the Legion of Honor) से सम्मानित किया है। गुरुवार शाम पेरिस के एलीसी पैलेस (Elysee Palace) में फ्रांसीसी नेता द्वारा आयोजित एक रात्रिभोज के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (President Emmanuel Macron) द्वारा पीएम मोदी को यह सम्मान प्रदान किया गया। विदेश मंत्रालय ने कहा, ”पीएम मोदी ने इस अद्वितीय सम्मान के लिए भारत के लोगों की ओर से मैक्रॉन को धन्यवाद दिया।” पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज शाम एलीसी पैलेस में मेरी मेजबानी करने के लिए मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और श्रीमती मैक्रों को धन्यवाद देता हूं।” वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस पुरस्कार को भारत-फ्रांस साझेदारी की भावना का प्रतीक गर्मजोशीपूर्ण संकेत बताया है।

     

    3. भारतीय अब फ्रांस में भी कर सकेंगे UPI से पेमेंट, एफिल टावर से होगी शुरुआत

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि भुगतान प्रणाली (payment system) ”यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस” (यूपीआई) (“Unified Payment Interface” (UPI)) के इस्तेमाल को लेकर भारत (India) और फ्रांस (France) के बीच सहमति बनी है, जिसके परिणामस्वरूप अब यहां इसका उपयोग किया जा सकेगा और भारतीय नवाचार के लिए एक बड़ा बाजार खुलेगा। पीएम मोदी ने यहां एक कला केंद्र में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही भारतीय पर्यटक (Indian tourist) एफिल टॉवर (Eiffel Tower) के पास यूपीआई का उपयोग कर रुपये में भुगतान कर सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”भारत की यूपीआई भुगतान प्रणाली के इस्तेमाल को लेकर फ्रांस के साथ एक समझौता हुआ है। इसकी शुरुआत एफिल टावर से की जाएगी और अब भारतीय पर्यटक एफिल टावर में यूपीआई प्रणाली के जरिए रुपये में भुगतान कर सकेंगे।” वर्ष 2022 में यूपीआई सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने फ्रांस की तेज और सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली ‘लायरा’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

     


     

    4. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI और ED को भेजा नोटिस

    दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI और ED को नोटिस जारी किया है. मामले में 28 जुलाई को सुनवाई होगी. सिसोदिया शराब घोटाला मामले में लगभग 5 महीना पहले गिरफ्तार हुए थे. हाई कोर्ट उनकी जमानत याचिका खारिज कर चुका है. हाई कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी नेता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. 10 जुलाई को वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने यह मामला रखा था और तत्काल सुनवाई की मांग की थी, जिसे सीजेआई ने स्वीकार कर लिया था. सिंघवी ने कोर्ट को बताया था कि हाई कोर्ट जमानत याचिका खारिज कर चुका है. सिसोदिया की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.

     

    5. भारत ने रचा इतिहास, चंद्रयान-3 का सफल लॉन्च; 50 दिन बाद चंद्रमा पर करेगा लैंड

    भारत का तीसरा मून मिशन ‘चंद्रयान-3’ (Chandrayaan-3) शुक्रवार को लॉन्च हो गया. इसे दोपहर 2:35 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर (Satish Dhawan Space Center) से छोड़ा गया. 615 करोड़ की लागत से तैयार हुआ ये मिशन करीब 50 दिन की यात्रा के बाद चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंड करेगा. अगर इसमें इसे सफलता नहीं मिली तो सितंबर में एक बार फिर कोशिश की जाएगी. ‘चंद्रयान-3’ को भेजने के लिए LVM-3 लॉन्चर का इस्तेमाल किया गया. इसे पहले GSLV MK-III के नाम से जाना जाता था. इसी रॉकेट से स्पेस एजेंसी इसरो ने चंद्रयान-2 को लॉन्च किया था.

     

    6. CM शिवराज ने दिया तोहफा, राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा

    सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र कर्मियों के बराबर महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य कर्मियों के लिए बता दें कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता देती है। सीएम ने बताया कि जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा। वहीं 1 जुलाई 2023 तक 35 वर्ष तक अपनी सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान मिलेगा। सीएम ने कहा कि मैंने दिनांक 23 जून, 2023 को यह घोषणा की थी कि राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हम केंद्र के कर्मचारियों के बराबर करने जा रहे हैं। इसी के तहत राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि शासकीय सेवकों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता माह जनवरी, 2023 के वेतन से देय होगा। जनवरी, 2023 से माह जून, 2023 तक का एरियर 3 समान किश्तों दिया जाएगा। वहीं आगे कहा कि 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जोड़कर दिया जाएगा, जो कि माह अगस्त में दिया जाएगा।

     


     

    7. दुनिया में बढ़ी हिंदुस्तान की धाक, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने किया ट्वीट, भारत को बताया सच्चा दोस्त

    भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फ्रांस की यात्रा पर हैं। वे आज फ्रांस की बैस्टिल डे नेशनल परेड में हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहे भारत को दुनिया सलाम कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े बाजार, सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में कितना सम्मान देश को मिल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट करके भारत को सच्चा दोस्त बताया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने भारत की मातृभाषा हिंदी में ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘विश्व इतिहास में एक विशालकाय, भविष्य के लिए निर्णायक भूमिका निभाने वाला देश, रणनीतिक साझेदार, मित्र। इस साल की 14 जुलाई की परेड के लिए भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है।’

     

    8. महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय; NCP के विभागों पर भी लगी मुहर

    महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion in maharashtra) को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। शिवसेना, एनसीपी (अजित पवार गुट) और बीजेपी के बीच मंत्रालय के बंटवारें पर सहमति बन गई है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त और योजना विभाग सौंपा गया है। वहीं छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया है जबकि जबकि धनंजय मुंडे को कृषि मंत्रालय मिला है। पहले कृषि मंत्रालय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास था। अजित गुट की ओर से मंत्री बनाई गईं अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिला है। वहीं हसन मुशरिफ को स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग सौंपा गया है। दिलीप वालसे पाटिल को सहिकारिता विभाग मिला है। संजय बनसोडे को खेल और युवा कल्याण विभाग मिला है। अनिल भाईदास को पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग मिला है।

     


     

    9. दिल्ली में बाढ़ का कहर, 3 बच्चों की डूबने से मौत, नहाने गए थे तीनों मासूम

    दिल्ली (Delhi) में बारिश के कारण जलजमाव होने से शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे मुकुंदपुर चौक (Mukundpur Chowk) में बड़ा हादसा हो गया. यहां बारिश के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक मुकुंदपुर में एक ग्राउंड में बारिश का पानी (rain water in the ground) भरा गया था. उसी में ये बच्चे नहाने गए थे. डूब रहे बच्चों को बचाने के लिए एक कॉन्स्टेबल पानी (constable water) में कूद भी गया था लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो गई. एसटीओ राम गोपाल ने बताया कि जब हमारी पेट्रोलिंग यूनिट लौट तो लोगों ने बताया कि तीन बच्चे मेट्रो निर्माण स्थल पर खाई में डूब हैं. उन्हें बाहर निकाला गया और बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों बच्चों की पहचान 13 वर्षीय पियूष, 10 वर्षीय निखिल और 13 साल के आशीष के रूप में हुई है. सभी जहांगीर पुरी के एच-ब्लॉक के रहने वाले थे.

     

    10. कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, अब चीता सूरज का मिला शव

    मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में शुक्रवार को एक और मेल चीता (Mail Cheetah) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस चीते की मौत हुई है, उसका नाम सूरज था। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक सूरज की मौत का सही कारण पता नहीं चल सका है। डॉक्टरों की टीम जांच में जुटी है। बता दें, पिछले चार महीने में पार्क में यह 8वें चीते की मौत है, जिसमें पांच वयस्क और तीन शावक चीते (three cubs) शामिल हैं। बता दें, अभी हाल में ही 25 जून को साउथ अफ्रीका (South Africa) के इस नर चीता सूरज को बड़े बाड़े से जंगल में छोड़ा गया था। लेकिन शुक्रवार को वन विभाग के कर्मचारियों को यह जंगल में मृत पाया गया। इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। मृत नर चीता सूरज का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, उसके बाद यह स्पष्ट होगा कि आखिर इसकी मौत का क्या कारण है।मध्यप्रदेश के कूनो अभ्यारण में चीतों की मौत का सिलसिला थमता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।

    Share:

    आयुक्त द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक 

    Fri Jul 14 , 2023
     राजस्व वसुली हेतु शनिवार-रविवार को अवकाश के दिन वसुली शिविर लगाने के दिये निर्देश   निगम मुख्यालय व झोनल कार्यालयो पर खाता सुधार हेतु विशेष शिविर लगाये- आयुक्त   राजस्व वसुली में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले होगे पुरस्कृत इंदौर (Indore)। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा राजस्व विभाग की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved