198 करोड़ तक पहुंच गई अब डबल डेकर की कुल लागत… तीन क्षेत्रों में महिला उद्यमिता केंद्रों का निर्माण भी करवाएगा इन्दौर विकास प्राधिकरण, बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी
इन्दौर। प्राधिकरण (IDA) की बोर्ड बैठक में तीन दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए, जिसमें डबल डेकर, ओवर ब्रिज (Over Bridge) के टेंडर को भी मंजूरी दी गई, जिसकी लागत अब अन्य खर्चों के साथ बढक़र 198 करोड़ पार हो गई है। वहीं तीन क्षेत्रों में महिला उद्यामिता केंद्रों का निर्माण भी किया जाएगा। साथ ही महूनाका चौराहे पर प्रस्तावित फ्लायओवर को अब सिक्स लेन का बनाया जाएगा। मगर चूंकि वर्तमान सडक़ की चौड़ाई 30 मीटर ही है, लिहाजा उसे मास्टर प्लान में संशोधित करवाकर 45 मीटर चौड़ा कराया जाएगा।
अभी अवैध कालोनियों को वैध करने की चल रही प्रक्रिया के तहत प्राधिकरण बोर्ड ने कुछ पूरी योजनाओं की जमीनों को डिनोटिफाइड कराने का भी निर्णय लिया, जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। प्राधिकरण की योजनाओं में सृष्टि पैलेस, श्रीनाथ विहार, श्रीनाथ स्ट्रीट, ऋषिनगर ए और बी, पष्पनगर, रोशनबाग, कमला केसर नगर, न्यू सुंदर नगर, कैलाश बाग, न्यू कावेरी नगर, आशा पैलेस, सुविधि नगर, पंचवटी नगर, साहू नगर, सुंदर नगर, देवेंद्रनगर और नेमानगर जैसी अवैध कालोनियां मौजूद हैं। चूंकि प्राधिकरण कई सालों में इन योजनाओं को अमल में नहीं लाया जा सका, जिसके चलते अब उनकी जमीनों को मुक्त करने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बोर्ड बैठक के पश्चात लिए गए निर्णयों की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि प्राधिकरण महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए विकास केंद्रों का निर्माण तीन स्थानों पर करेगा। योजना 78, टीपीएस-8 के अलावा योजना 166 में खाली भूखंडों में से एक भूखंड को आरक्षित कर महिला उद्यामिता केंद्र बनाया जाएगा, जिसमें 1 हजार से 5 हजार स्क्वेयर फीट का फ्लोर एरिया रहेगा, जहां पार्किंग, बच्चोंं के लिए झूला, कैंटीन की सुवधा रहेगी और इन केंद्रों पर लीज पर दिया जाएगा। वहीं श्री चावड़ा ने बताया कि प्राधिकरण शहर के विभिन्न व्यस्त चौराहों पर 11 फ्लायओवर का निर्माण कराएगा, जिनमें से 4 का काम शुरू हो गया है, वहीं महूनाका चौराहे पर बनाये जा रहे फ्लायओवर की फिजिबिलिटी रिर्पोर्ट भी तैयार कराई जा रही है। भंवरकुआं फ्लायओवर निर्माण के भूमिपूजन के दौरान मुख्यमंत्री ने महूनाका पर 6 लेन फ्लायओवर बनाये जाने की योजना भी थी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved