ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)। आपने ‘वीर-ज़ारा’ देखी होगी। ‘गदर- एक प्रेम कथा’ पार्ट-2 रिलीज होने वाली है और पार्ट-3 जैसी रियल स्टोरी तैयार है। जी हां, नोएडा के रबूपुरा (Rabupura in Noida) में इन दिनों एक भारतीय प्रेमी और उसकी पाकिस्तानी प्रेमिका के रिश्तों की नई कथा लिखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों रह रहीं पाकिस्तानी महिला सीमा ने अब अचानक मीडिया से किनारा कर लिया है। मीडियाकर्मी और यूट्यूबर गुरुवार को सीमा से मिलने रबूपुरा स्थित सचिन मीणा के घर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने सीमा के बीमार होने का हवाला देकर उन्हें मिलने देने से साफ इनकार कर दिया।
चर्चा है कि सीमा, सचिन और उसके परिजन कई दिनों से लगातार मीडिया से घिरे होने की बजह से परेशान हो गए हैं। ठीक से आराम न कर पाने की वजह से सीमा की तबीयत बिगड़ने लगी थी। उधर, पिछले दो दिनों से सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने जैसी नकारात्मक खबरें चैनलों पर चलने की वजह से भी परिवार ने मीडिया से मिलने से परहेज करना शुरू कर दिया। उधर, पुलिस ने भी सचिन और उसके परिजनों को ज्यादा मीडिया के चक्कर में न पड़ने की हिदायत दी है। इन सभी कारणों की वजह से सीमा को मोहल्ले में ही किसी अन्य व्यक्ति के घर ठहराया गया है।
जमानत पर रिहा होने के बाद से ही सीमा लागातार मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई थी। सुबह से शाम तक वह अलग-अलग टीवी चैनल्स और यूट्यूबर्स को इंटरव्यू देती थी। सचिन के घर पर मीडियाकर्मियों और तमाशबीन लोगों का तांता लगा हुआ था। कई बार तो सीमा से पहले इंटरव्यू लेने के लिए पत्रकारों में भी धक्कामुक्की तक हो गई। सीमा भी कैमरे पर अपनी प्रेम कहानी का एक-एक सिरा पूरे विस्तार से बता रही थी।
सीमा द्वारा खुद को सीमा हैदर के बजाय सीमा ठाकुर या ठकुराइन बुलाए जाने की इच्छा व्यक्त करने पर राजपूत समाज के लोगों ने एतराज जताया है। उन्होंने आजाद समाज पार्टी की टिप्पणी का भी विरोध किया।
राजपूत उत्थान सभा के अध्यक्ष धीरज सिंह ने बयान जारी कर कहा कि सीमा को खुद को ठकुराइन कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसी इच्छा जाहिर कर उसने समाज का अपमान किया है। पाकिस्तान में सीमा की जाति बिरादरी के कोई अता पता नहीं है। धीरज सिंह ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण और अन्य द्वारा राजपूत समाज के लिए अपशब्द प्रयोग करने पर नाराजगी जाहिर की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved