• img-fluid

    Astrology : मंगल-शुक्र की अद्भुत युति, तुरंत अमीर बनेंगे इन राशियों के लोग!

  • July 14, 2023

    उज्‍जैन (Ujjain)। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में 9 ग्रहों के बारे में बताया गया है जो समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई तरह की शुभ-अशुभ युति बनती हैं. इस समय मंगल और शुक्र ग्रह सूर्य की राशि सिंह में हैं. सिंह में शुक्र-मंगल की युति होने से लोगों के साहस, आत्‍मविश्‍वास, आर्थिक स्थिति, करियर आदि पर बड़ा असर आएगा. वहीं शुक्र मंगल की युति 3 राशि वालों को बड़ा लाभ देगी. इन जातकों को अपार पैसा, सफलता मिल सकती है. साथ ही जीवन में सुख-सुविधाएं भी बढ़ेंगी!



    शुक्र-मंगल युति करवाएगी चांदी
    मेष राशि- मंगल और शुक्र की शक्तिशाली युति मेष राशि वालों को बहुत लाभ देगी. मेष राशि के स्‍वामी मंगल हैं और इसके जातकों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं. 2 अहम ग्रहों की यह युति मेष राशि के लोगों की आय बढ़ाएगी. फंसा हुआ पैसा मिलेगा. जोखिम भरे निवेश से लाभ होगा. प्रमोशन मिल सकता है. जीवन में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा. कारोबार में भी तगड़ा मुनाफा होगा.

    कर्क राशि- मंगल और शुक्र की युति कर्क राशि वालों को विशेष लाभ दे सकती है. इन जातकों को धन के मामले में बहुत लाभ होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. अप्रत्‍याशित पैसा मिलेगा. फंसा हुआ या डूबा हुआ पैसा मिलने से बड़ी राहत मिलेगी. आपका अधिकार क्षेत्र और दायरा बढ़ेगा. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. कारोबार में मुनाफा बढ़ेगा.

    कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों को मंगल और शुक्र की युति अच्‍छे नतीजे देगी. इन जातकों को अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है, जिससे वे कर्ज चुकाने में सफल रहेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय बढ़ेगी. आपकी कमाई बढ़ने से कई समस्‍याएं सुलझ जाएंगी. करियर, कामकाज अच्‍छा चलेगा

    Share:

    US में महिलाएं-लड़कियां अब आईड्रॉप की तरह आसानी से खरीद सकेंगी गर्भनिरोध गोलियां

    Fri Jul 14 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में अब किसी भी फार्मेसी पर आसानी से गर्भनिरोधक दवा (birth control pills ) मिल सकेगी। अमेरिका की सरकार (Government of America) ने ऐतिहासिक ओवर-द-काउंटर निर्णय (Historic Over-the-Counter Decision) को मंजूरी दी है। ओवर-द-काउंटर के कारण अब महिलाएं और लड़कियां (Women and girls) एस्पिरिन और आईड्रॉप (like aspirin and eyedrops) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved