मुंबई। एसिड अटैक (acid attack) पीड़िता और एक्टिविस्ट प्रज्ञा प्रसून सिंह ने बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से मदद की गुहार लगाई है। एसिड अटैक का शिकार हो चुकी प्रज्ञा प्रसून सिंह को नया बैंक अकाउंट (Bank Acount) खुलवाने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि वो बैंक में खाता खुलवाने के लिए जरूरी KYC प्रोसेस कंप्लीट नहीं कर पाई । दरअसल, एसिड अटैक के बाद पीड़िता अब अपनी आंखों की पलकें नहीं झपका सकती है। इस वजह से बैंक अकाउंट के लिए प्रज्ञा का KYC पूरा नहीं हो पाया और बैंक में उनका अकाउंट नहीं खुल सका। अब प्रज्ञा ने ट्वीट कर इस संबंध में शाहरुख खान और उनके NGO से मदद मांगी है। प्रज्ञा ने ट्वीट कर अपनी आपबीती बताई। उन्होंने कहा है कि उनका बैंक अकाउंट सिर्फ इसलिए नहीं खुल सका क्योंकि एक मशीन उनकी आंखों की बायोमेट्रिक डिटेल लेने में असमर्थ है। शाहरुख खान ने अब तक उनके ट्वीट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। [relpsot]
‘उम्मीद है की शाहरुख खान मदद करेंगे’
प्रज्ञा ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे भी और लोगों की तरह सम्मान की जिंदगी जीने का अधिकार है और सिर्फ इसलिए क्योंकि वो अपनी पलकें नहीं झपका सकतीं, उनका बैंक अकाउंट नहीं खोला गया। प्रज्ञा प्रसून सिंह ने एसिड अटैक से पीड़ित लोगों की रोजमरा जिंदगी में आने वाली परेशानियों को हाईलाइट करते हुए चेंजमेकर वेबसाइट पर ऑनलाइन पेटीशन भी दायर की है। प्रज्ञा प्रसून सिंह ने इस पेटीशन में KYC और बैंक अकाउंट संबंधी परेशानियों के अलावा मशीनों की लिमिटेशन पर भी बात की है।
पेटीशन में उन्होंने लिखा है- मुझे ICICI बैंक में नया अकाउंट सिर्फ इसलिए नहीं खोलने दिया गया क्योंकि आजकल कुछ बैंकों में अकाउंट खोलने के लिए लाइव वीडियो में पलकें झकपाते हुए रिकॉर्ड करना जरूरी कर दिया है। लेकिन, क्योंकि मैं एक एसिड अटैक पीडिता हूं, मेरे लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved