• img-fluid

    क्लीन स्वीप से चूकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, 2-1 से जीती टी20 श्रृंखला

  • July 14, 2023

    मीरपुर (Mirpur)। मीरपुर (Mirpur) के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 क्रिकेट मैच (Third T20 cricket match) में मेजबान बांग्लादेश (Host Bangladesh) ने भारतीय टीम (Indian team) को 4 विकेट (Defeated by 4 wickets) से हरा दिया। इस तरह भारतीय टीम टी20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने से चूक गई। भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।


    गुरुवार को मीरपुर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाे। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 40 रन की पारी खेली। वहीं, अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही स्मृति मंदाना सिर्फ एक रन बना सकीं। उनके अलावा जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 28 और शेफाली वर्मा ने 11 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर राबेया खान ने तीन और सुल्ताना खातून को दो सफलताएं मिलीं। जबकि नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून और शोरना अख्तर को एक-एक विकेट मिला।

    भारत की ओर से मिले 103 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लेदेश ने 18.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। मेजबान टीम के लिए शमीमा सुल्ताना ने 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। जबकि कप्तान निगार सुल्ताना ने 14, साथी रानी ने 10, सुल्ताना खातून ने 12 और नाहिदा अख्तर ने 10 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से मिन्नू मनी और देविका वैद्य ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जेमिमाह रॉड्रिग्स ने एक सफलता हासिल की।

    Share:

    ICC का ऐतिहासिक फैसला, अब महिला- पुरुष क्रिकेटरों को मिलेगी समान पुरस्कार राशि

    Fri Jul 14 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council – ICC) ने क्रिकेट में महिला और पुरुष टीम (men and women team in cricket) के बीच चली आ रही असमानता (eliminate inequality) को खत्म करने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला (historic verdict) किया है। आईसीसी ने ऐलान किया है कि किसी भी आईसीसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved