1. एलन मस्क ने लॉन्च की AI कंपनी XAI, बोले- ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति समझने की कोशिश करेंगे
ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी (Artificial Intelligence Company) xAI लॉन्च (launches) कर दी है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि इससे हम ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति समझने की कोशिश करेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक्सएआई की टीम का नेतृत्व एलन मस्क करेंगे और इसके स्टाफ में ऐसे अधिकारी शामिल होंगे जो पहले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में काम कर चुके हैं, जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डीपमाइंड जैसी कंपनियां शामिल हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क की ओर से बुधवार को किए गए इस एलान को चैटजीपीटी (ChatGPT Alternative) जैसी AI तकनीक को चुनौती देने का एलान माना जा रहा है। हालांकि, मस्क ने ट्वीट किया कि ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति को समझने के लिए एक नई एआई कंपनी xAI की शुरुआत कर रहा हूं। कंपनी की वेबसाइट की मानें तो मस्क और उनकी
2. दवा कंपनियों पर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, 50 फर्मों का लाइसेंस रद्द; 31 का प्रोडक्शन बंद
भारत सरकार दवा निर्माता कंपनियों (pharmaceutical companies) के खिलाफ इन दिनों सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक बैठक के दौरान दवा बनाने वाली फर्म कंपनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फार्मा प्रोडक्ट्स की हाई क्वालिटी बनाए रखने के लिए रेगुलेटरी अथॉरिटी ने प्लांटों का जोखिम-आधारित निरीक्षण और ऑडिट शुरू किया है. उन्होंने कहा कि इसके तहत हाल ही में 137 फर्मों का निरीक्षण किया गया और 105 फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसमें से 31 फर्मों में उत्पादन बंद कर दिया गया है और 50 फर्मों के खिलाफ उत्पाद/अनुभाग लाइसेंस रद्द करने और निलंबन जारी किए गए हैं. पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक 73 फर्मों को कारण बताओ नोटिस तथा 21 फर्मों के खिलाफ वॉर्निंग लेटर जारी किये गए हैं. डॉ. मनसुख मांडविा ने भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) को नकली दवा बनाने वाली सभी दवा निर्माता कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा, “भारत में निर्मित दवाओं की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.” उन्होंने कहा कि दवा बनाने वाली कंपनियों का निरीक्षण करने के लिए विशेष दस्ते बनाए गए हैं और कड़ी कार्रवाई की गई है.
3. गेमचेंजर होगा PM मोदी का फ्रांस दौरा, इन सौदों से बढ़ेगी भारत की ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिन के फ्रांस दौरे पर रवाना हो गए हैं. ये उनकी छठी फ्रांस यात्रा है और काफी अहम भी है. इस दौरे की सबसे खास बात वह समझौते हैं, जिनपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हस्ताक्षर करेंगे. भारत को इस दौरान राफेल लड़ाकू विमान के नेवी वर्जन मिलने जा रहे हैं, जिन्हें आईएनएस विक्रांत पर तैनात करने की तैयारी है. प्रधानमंत्री का ये दौरा किस तरह गेमचेंजर साबित होने वाला है. अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. भारत के 26 जनवरी के तरह ही फ्रांस की बैस्टिल डे परेड का एक खास महत्व है. 2009 की तरह इस बार भी फ्रांस की मिलट्री के साथ-साथ परेड में भारतीय सेना के तीनों अंग थल सेना, इंडियन नेवी और भारतीय एयरफोर्स की टुकड़ी इसमें शामिल होंगी. जबकि भारत के तीन राफेल विमान, जिन्हें फ्रांस से ही लिया गया है वो अपने हवाई करतब दिखाएंगे.
4. NCP नेता नवाब मलिक को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एनसीपी नेता नवाब मलिक की जमानत याचिका खारिज कर दी है. मलिक ने अपनी याचिका में मेडिकल कारणों का जिक्र करते हुए बेल के लिए अनुरोध किया था. गुरुवार (13 जुलाई) को कोर्ट ने मेडिकल कारणों के आधार पर नवाब को जमानत देने से इनकार कर दिया. एनसीपी नेता न्यायिक हिरासत में हैं और यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने मेडिकल कारणों का हवाला देते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत दिए जाने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था कि वह गुर्दे के रोग से पीड़ित हैं साथ ही उन्हें कई अन्य बीमारियां भी हैं. जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई की एकल पीठ ने चिकित्सकीय आधार पर जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि वह उनकी जमानत संबंधी अपील पर गुणवत्ता के आधार पर दो हफ्ते के बाद सुनवाई करेगी. मलिक के वकील अमित देसाई ने कहा कि पिछले आठ महीनों से मलिक की हालत बिगड़ती जा रही है और वह गुर्दे की बीमारी के स्टेज 2 से स्टेज 3 के बीच हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में विभागों के बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। एनसीपी नेता भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के लिए बुधवार शाम दिल्ली पहुंचे। इस बीच सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अजित पवार खेमे को वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है। महाराष्ट्र के नवनियुक्त डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त विभाग सौंपने की बात लगभग तय हो चुकी है, अब बस औपचारिक ऐलान का इंतजार है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अजित पवार की तरफ से राजस्व, सिंचाई, ग्रामीण विकास, टूरिज्म, सामाजिक न्याय, महिला एवं विकास और आबकारी जैसे विभागों में भी दिलचस्पी दिखाई गई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब उनका आम लोगों से मिलना खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि मोदी सरनेम मामले में सजा मिलने की वजह से उनकी लोकसभा की सांसदी चली गई है और इस वजह से उन्हें अपना बंगला भी खाली करना पड़ा था। फिलहाल वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ 10 जनपथ में रह रहे हैं। अब वह जल्द ही वहां से भी शिफ्ट हो सकते हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के किरायेदार बन सकते हैं। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी दक्षिण दिल्ली जिले के बी2 निज़ामुद्दीन पूर्व स्थित घर में शिफ्ट होने वाले हैं। हालांकि अभी सुरक्षाबलों ने इस बात की मंजूरी नहीं दी है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) मिलने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं।
7. ग्वालियर यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में बड़ी चूक!
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की ग्वालियर यात्रा (Gwalior Tour) के दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. दो नकाबपोश बाइक सवार (masked biker) हाई सिक्योरिटी जोन में घुस गए. दोनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के जय विलास पैलेस के मेन गेट के सामने पहुंच गए. यहां उन्हें पुलिसवालों ने रोक लिया. उनका पुलिसवालों से हल्का-फुल्का विवाद भी हुआ. कुछ देर पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जाने दिया. यह चूक इसलिए बड़ी थी, क्योंकि जिस वक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जय विलास पैलेस के अंदर थीं, उस वक्त इस इलाके के एक किलोमीटर एरिया में एक हजार से ज्यादा पुलिस जवान मौजूद थे. दूसरी तरफ, ये नकाबपोश पहले से ही सुरक्षा की दो लेयर पार कर चुके थे. अगर उन्हें तीसरी लेयर में भी पुलिस नहीं रोकती तो वो जय विलास के मुख्य द्वार पर पहुंच ही गए थे. गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहमान थीं. उन्होंने जय विलास पैलेस में उनके परिवार के साथ शाही भोज किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित प्रदेश की कई हस्तियां मौजूद थीं. शाही भोज से पहले राष्ट्रपित मुर्मू ने जय विलास पैलेस का अवलोकन किया. उन्होंने मराठा गैलेरी देखी, संग्रहालय का अवलोकन किया और पूरा इतिहास जाना.
8. मुंबई पुलिस को मिली धमकी, कहा- सीमा हैदर वापस नहीं आई तो होंगे 26/11 जैसे हमले
महाराष्ट्र की मुंबई के ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Police) कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली जिसमें 26/11 हमले जैसा आतंकी हमला करने की धमकी दी गई है. फोन करने वाले ने उर्दू में बात करते हुए कहा, ‘अगर सीमा हैदर वापस नहीं आईं तो भारत बर्बाद हो जाएगा.’ फोन करने वाले ने आगे 26/11 जैसा आतंकवादी हमला करने की धमकी दी. फोन करने वाले ने कहा कि अगर हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार होगी. मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम (mumbai police traffic control room) को ये कॉल 12 जुलाई को मिली थी, जिस पर जांच हो रही है. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच (Mumbai Police and Crime Branch) कर रही है. हालाँकि, वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे ‘धोखाधड़ी कॉल’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस कॉल को लेकर हम पूरी तहकीकात कर रहे हैं. ऐसा किसने फोन किया, इसका सत्यापन किया जा रहा है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी सीमा हैदर नामक एक युवती ने बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश किया था और वह अपने प्रेमी सचिन मीना के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही थी. उसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हरियाणा (Haryana) के हथिनी कुंड बैराज (Hathini Kund Barrage) से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी (Yamuna River) का जलस्तर तेजी से बढ़ा रहा है. आपको बता दें कि पानी छोड़े जाने से दिल्ली के निचले इलाकों में भयानक बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. राजधानी में यमुना का जलस्तर (Yamuna’s water level) खतरे के निशान से ऊपर 208.48 मीटर को पार कर चुका है. दिल्ली के जिन इलाकों में पानी भर रहा है, वहां पर सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद किए जा रहे हैं. दिल्ली MCD के अधीन आने वाले सभी स्कूलों को 16 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर गुरुवार को सुबह बढ़कर 208.48 मीटर पर पहुंच गया. इससे आसपास की सड़कें, सार्वजनिक व निजी बुनियादी ढांचे जलमग्न हो गए और नदी के पास रहने वाले लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि पुरानी दिल्ली के कई इलाके लगभग घुटने तक डूब चुके हैं. वहीं बाढ़ का पानी लाल किला के अंदर घुसने लगा है.
10. CM शिवराज ने रोकी पटवारी परीक्षा से जुड़ी नियुक्तियां, प्रदर्शन का असर
इंदौर (Indore) में गुरुवार सुबह हजारों की संख्या में छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय (collector office) का घेराव किया। छात्र यहां पर पटवारी परीक्षा (patwari exam) में हो रहे घोटालों के विरोध में इकट्ठा हुए। छात्र जोर जोर से सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और परीक्षाओं में गड़बड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे। देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी ट्वीट सामने आया है जिसमे उन्होंने लिखा- कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved