• img-fluid

    गेमचेंजर होगा PM मोदी का फ्रांस दौरा, इन सौदों से बढ़ेगी भारत की ताकत

  • July 13, 2023

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के फ्रांस दौरे पर रवाना हो गए हैं. ये उनकी छठी फ्रांस यात्रा है और काफी अहम भी है. इस दौरे की सबसे खास बात वह समझौते हैं, जिनपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हस्ताक्षर करेंगे. भारत को इस दौरान राफेल लड़ाकू विमान के नेवी वर्जन मिलने जा रहे हैं, जिन्हें आईएनएस विक्रांत पर तैनात करने की तैयारी है. प्रधानमंत्री का ये दौरा किस तरह गेमचेंजर साबित होने वाला है.

    अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. भारत के 26 जनवरी के तरह ही फ्रांस की बैस्टिल डे परेड का एक खास महत्व है. 2009 की तरह इस बार भी फ्रांस की मिलट्री के साथ-साथ परेड में भारतीय सेना के तीनों अंग थल सेना, इंडियन नेवी और भारतीय एयरफोर्स की टुकड़ी इसमें शामिल होंगी. जबकि भारत के तीन राफेल विमान, जिन्हें फ्रांस से ही लिया गया है वो अपने हवाई करतब दिखाएंगे.

    इन सौदों पर होंगे हस्ताक्षर
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बाद जिन अहम समझौते पर हस्ताक्षर होने हैं, उसमें दोनों देशों के बीच रक्षा सौदे महत्वपूर्ण है. इस बार भारत अपनी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए राफेल लड़ाकू विमान के नेवी वर्जन को खरीद रहा है. इसे एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा.


    जानकारी के मुताबिक, भारतीय नौ सेना के लिए 26 राफेल M वर्जन के सौदे पर मुहर लग जाएगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 2016 के अपने दौरे पर फ्रांस से 36 राफेल जेट खरीदने के सौदे पर हस्ताक्षर किये थे. लड़ाकू विमानों की खरीद के अलावा स्कार्पीन कैटेगरी की 3 पनडुब्बियों के खरीदने की डील भी पूरी होने की संभावना है, इसमें तकनीक हस्तांतरण की शर्त भी शामिल होगी ताकि उसे भारत में भी बनाया जा सकेगा.

    मेक इन इंडिया क्रार्यक्रम के तहत फ्रांस के साथ भी हेलिकाप्टर के इंजन का सौदा किए जाने की पूरी संभावना है. इससे पहले प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे में इस तरह के इंजन खरीद किए जाने का समझौता हुआ था.

    कैसे भारत का मजबूत दोस्त बना है फ्रांस?
    अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो रक्षा खरीद के क्षेत्र में रूस के बाद फ्रांस अब भारत का दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी बन गया है, वहीं फ्रांस के लिए भारत सबसे बड़ा डिफेंस पार्टनर बन चुका है. 1998 में भारत के परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद जब ज़्यादातर देशों ने भारत पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी, तो फ्रांस ने भारत के समर्थन में खड़े रहने का ऐलान किया था. तब से ही भारत-फ्रांस की दोस्ती ठोस होती रही है.

    2014 से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस के 6 दौरे हो चुके हैं और ये भारत-फ्रांस के रिश्तों की गर्मजोशी की गवाही दे रहे हैं. 2019 में हडसन इंस्टीट्यूट ने अपनी एक रिसर्च में फ्रांस को भारत का ‘नया बेस्ट फ्रेंड’ करार दिया था. राफेल के नेवी वर्जन की होने वाली खरीद से पहले फ्रांस ने सभी 36 राफेल लड़ाकू विमानों की डिलीवरी कर दी है. इससे पहले 1980 के दशक में भारत ने फ्रांस से मिराज 2000 फाइटर जेट भी खरीदा था.

    अभी भारत के बेड़े में कुल 50 मिराज लड़ाकू विमान शामिल है. भारत ने मिराज की खरीद का फैसला तब किया था, जब अमेरिका ने पाकिस्तान को F16 देने की घोषणा की थी. राफेल और मिराज के अलावा भारत ने फ्रांस से जगुआर लड़ाकू विमान भी खरीदे थे, जिसने कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी.

    Share:

    14000 फीट की ऊंचाई पर हैंडपंप से पिया पानी, अनुराग ठाकुर बोले- मजा आ गया

    Thu Jul 13 , 2023
    डेस्क: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बुधवार को लद्दाख में थे. यहां उन्होंने 14000 फीट की ऊंचाई पर हैंडपंप से मीठे पानी का आनंद लिया. एक वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि वह खुद हैंडपंप चलाकर पानी पी रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने बताया कि यह हैंडपंप असल में डीबरिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved