बिना किसी राजनीतिक पार्टी के समर्थन के हजारों की तादाद में छात्र हुए जमा
इंदौर। पटवारी परीक्षा (patwari exam) में हुई अनियमितिता को लेकर दस कोचिंग संस्थाओं (coaching institutes) के 5 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय (collectorate office) में प्रदर्शन (Display) किया। अचानक बिना सूचना के पहुंची छात्रों की इतनी भीड़ को देखकर अधिकारियों के भी हाथ-पैर फूल गए। एडीएम राजेश राठौर ने आकर छात्रों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उनके उग्र रवैये को देखते हुए परिसर के अंदर छात्रों के प्रतिनिधियों को बुलाकर चर्चा करनी पड़ी। मध्यप्रदेश की पटवारी परीक्षा ग्रुप 2 और 4 में घोटाले को लेकर छात्रों ने अधिकारियों की भी नहीं सुनी।
भोपाल स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय तक खबर पहुंचाई गई, जहां से मिले आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन किसी भी प्लानिंग के बिना किए गए इस आंदोलन को पुलिस भी काबू में नहीं कर पा रही थी। छात्र उग्रता पर उतर आए और महिला इलेक्ट्रानिक मडियाकर्मी से भी हुज्जत कर बैठे। छात्रों ने बताया कि एक ही परीक्षा केन्द्र में इतने टॉपर का आना घोटाला होने का संकेत है। संयुक्त परीक्षा केन्द्र के इतने कठिन पेपर में भी जहां अन्य परीक्षा केन्द्र के अभ्यर्थी 140 नंबर तक नहीं ला पाए, वहां एनआरआई कालेज ग्वालियर केन्द्र के 9 हजार छात्रों का चयन अन्य छात्रों के साथ अन्याय है, जिसमें से घोटाले की बू आ रही है जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है। दो घंटे तक छात्र प्रदर्शन करते रहे। अधिकारियों के मनाने पर भी नहीं माने।
कलेक्ट्रेट कार्यालय की बाउंड्री वाल पर छात्र चढ़ गए और पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए बेरिकेड्स को भी धक्का देकर आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे। पुलिस थाने से पहुंची जीप के लाउड स्पीकर के माध्यम से छात्रों को शांत करने की कोशिश की लेकिन हंगामा देर तक चलता रहा। कलेक्ट्रेट परिसर के चारों ओर की सड़कों पर भारी तादाद में जाम की स्थिति बनी रही। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित पैदल पुल पर चढ़कर छात्र कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद एसडीएम, तहसीलदारों ने चारों तरफ से कलेक्ट्रेट कार्यालय के दरवाजे बंद कर दिए। अब तक के इतिहास में बिना किसी बड़ी पार्टी के समर्थन के कलेक्ट्रेट कार्यालय में इतनी संख्या में छात्र इकट्ठा हुए हैं। पहली बार प्रदर्शन में पहुंचे छात्र दुस्साहसी होते नजर आए। आने-जाने वाली सिटी बस की छत पर भी छात्र चढ़ गए और जमकर हंगामा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved