• img-fluid

    प्रेम प्रसंग में युवक ने वीडियो बनाते-बनाते लगाई फांसी

  • July 13, 2023

    एक अन्य युवक ने भी दी जान, नहाने गया युवक डूबा, काम देखने गया मजदूर बिल्डिंग से गिरा

    इंदौर। एक युवक (Youth) ने प्रेम प्रसंग (Love Affair) में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें प्रेमिका के लिए संदेश देते हुए फंदे पर झूल रहा था।


    परदेशीपुरा (Pardeshipura Indore) के रहने वाले 21 साल के मनीष पिता पप्पू को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल (MY hospital) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। उसके परिजन का कहना है कि उसने विजय नगर क्षेत्र स्थित सी-21 मॉल के सामने चाय की दुकान शुरू की थी। उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग था। संभवत: युवती से किसी बात को लेकर उसकी ठन गई होगी और उसने यह कदम उठाया होगा। मनीष ने साड़ी का एक हिस्सा पंखे से बांधा और दूसरा गले में बांध लिया और एक वीडियो बनाया, जिसमें वह किसी युवती को कह रहा है कि तेरे को मजाक लग रहा है। हमेशा तूने मेरी बात मजाक में ली है। गुड बाय और फिर वह फंदे पर झूल गया।

    तालाब में डूबा युवक, मौत

    तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। खुडै़ल पुलिस ने बताया कि तिल्लौरखुर्द निवासी 30 वर्षीय राजा पिता जगदीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि वह तालाब में नहाते समय डूब गया था। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

    काम देखने गया मजदूर गिरा, मौत

    मकान में काम देखने गया एक बुजुर्ग छत से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि द्वारकापुरी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान का काम देखने गया एक मजदूर मकान की छत से गिर गया। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

    Share:

    रोज दुर्घटनाओं से परेशान रहवासियों ने उठाए तगारी-फावड़े, गड्ढे भरना शुरू  किए

    Thu Jul 13 , 2023
    मोती तबेला और हरसिद्धि क्षेत्र की अधिकांश सडक़ें ड्रेनेज लाइनों के लिए खोदकर पटक दी इंदौर। पिछले कई दिनों से मोती तबेला (Moti tabela) और हरसिद्धि (Har sidhi) क्षेत्र की सडक़ें ड्रेनेज लाइन और नर्मदा लाइनों (Narmada Lines) के लिए जगह-जगह से खोद दी गई, जिसके कारण एक माह से रहवासी परेशान हो रहे हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved