1. थाईलैंड के PM प्रयुथ ने की राजनीति से संन्यास की घोषणा
थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओ-चा (Prayuth Chan-o-cha, Prime Minister of Thailand) फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने राजनीति से संन्यास (retire from politics) लेने का फैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया (international media) ने मंगलवार को उनकी पार्टी की ओर से की गई घोषणा के हवाले से यह जानकारी दी। यह घोषणा थाईलैंड की संसद के लिए मई में होने वाले चुनाव के मद्देनजर नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने से दो दिन पहले की गई है। ज्यादातर थाई नागरिकों ने सरकार के लिए सैन्य समर्थन को खारिज कर दिया था। 2014 में तख्तापलट के बाद सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभालने के बाद से प्रयुथ (69 वर्षीय) थाईलैंड के प्रधानमंत्री रहे हैं। सीएनएन के अनुसार, उनकी पार्टी के गठबंधन ने 2019 के चुनाव में सबसे अधिक सीटें हासिल की थी। इसके बाद सीनेट के समर्थन उन्हें नेता चुना गया था। तख्तापलट के बाद से थाईलैंड पर हावी रहे सेना समर्थित अभिजात वर्ग (इलीट क्लास) को मई के आम चुनाव में मतदाताओं से जोरदार झटका मिला था, जिससे देश को चलाने के रूढ़िवादी गुटों पर वर्षों से बढ़ती नाराजगी खत्म हो गई।
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session of MP Legislative Assembly) शुरू होने से पहले शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) की बैठक हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट मीटिंग में अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव पास किया गया है। वहीं नवीन महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव कैबिनेट में पास किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष और सरपंच के मानदेय और वाहन भत्ता बनाने को कैबिनेट की स्वीकृति मिली है। साथ ही प्रदेश में नवीन कॉलेज खोलने को मंजूरी मिली है। 8 नवीन महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति, 2 महाविद्यालय में नवीन संकाय, 3 महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर के संकाय प्रारंभ करने को स्वीकृति, 489 नवीन पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई है। वहीं मध्यप्रदेश क्षमता निर्माण नीति 2023 का अनुमोदन किया गया है।
3. राहुल गांधी पर कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
मोदी सरनेम केस (modi surname case) में राहुल गांधी पर कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता 12 जुलाई को हर राज्य की राजधानी में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के पास मौन सत्याग्रह कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मानहानि मामले में गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ मौन विरोध प्रदर्शन किया। असम की राजधानी गुवाहाटी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्तराखंड में भी सत्याग्रह किया। भारी बारिश के बीच बुधवार सुबह दस बजे से देहरादून के गांधी पार्क में मौन सत्याग्रह में कांग्रेस और पार्टी के सभी फ्रंटल संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे है। सत्याग्रह पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के दमनकारी फैसले से दुखी होकर हम देश व्यापी मौन सत्याग्रह कर रहे हैं।
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने घोषणा की है कि चांद पर अपना अभियान चंद्रयान- 3 14 जुलाई की दोपहर 2.35 बजे भेजेगा। इससे पहले भी भारत यह प्रयास तीन बार कर चुका है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। भारत चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग नहीं कर पाया है। ऐसा अभी तक सिर्फ रूस, अमेरिका और चीन ही कर पाए हैं। अब श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रयान- 3 लॉन्च किए जाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि भारत का यह सपना इस बार पूरा हो जाएगा। चंद्रयान-3 पर काम 2020 में शुरू हुआ था जिसमें वैज्ञानिक और इंजीनियर इसके डिजाइन और योजना पर काम कर रहे थे। लेकिन कोविड-19 के आने के बाद इसे पूरी तरह तैयार करने में वक्त लग गया। यह 2019 के 6 सितंबर की उस रात के बाद किया जा रहा था जब पूरा देश चंद्रयान के सफल लैंड कर जाने की उम्मीद में नज़र गढ़ाए बैठा था। लेकिन आखिर के 15 मिनट में कुछ ऐसा हुआ कि यह सपना पूरा नहीं हो सका। 47 दिनों में 3 लाख 84 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत भी उस फेहरिस्त में शामिल होने वाला था जहां रूस, अमेरिका और चीन पहले से मौजूद हैं लेकिन आखिर के 15 मिनट में यह उम्मीद बिखर गई।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर (Rising water level of Yamuna in Delhi) ने टेंशन बढ़ा दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। ये मीटिंग दिल्ली सचिवालय में होगी। एक और बड़ी खबर ये है कि दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर दिल्ली के बाढ़ग्रस्त इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। बता दें कि दिल्ली में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी से यमुना नदी में उफान ला दिया है। इस उफान के कारण यमुना का जलस्तर बढ़कर 207.25 मीटर तक पहुंच गया है, जो 1978 के बाद अब तक के सबसे ज्यादा रिकार्ड स्तर 207.49 के करीब है। सेंट्रल वाटर कमीशन (CWC) के बाढ़-निगरानी पोर्टल के मुताबिक, पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर साल 2013 के बाद पहली बार सुबह 4 बजे 207 मीटर के निशान से ज्यादा हो गया था और बुधवार को सुबह 8 बजे तक बढ़कर यह 207.25 मीटर तक पहुंच गया। सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर 12 बजे तक नदी का जलस्तर बढ़कर 207.35 मीटर हो जाएगा और आगे भी ये जलस्तर बढ़ता रहेगा।
6. टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों से ना हों परेशान, केंद्र के इस फैसले से आपको मिलेगी बड़ी राहत
टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों (rising prices of tomatoes) से आम आदमी काफी परेशान है और सवाल कर रहा है कि अब क्या टमाटर भी खाने को नहीं मिलेंगे? गौरतलब है कि टमाटर की कीमतें 200 रुपए प्रतिकिलो के रेट को पार कर चुकी हैं। ऐसे में आम नागरिक इन्हें खरीदने से बच रहा है। हालांकि इस बीच केंद्र ने एक ऐसा फैसला किया है, जिससे आम नागरिकों को बड़ी राहत मिल सकती है। केंद्र ने बुधवार को सहकारी समितियों नेफेड और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का निर्देश दिया है। आम लोगों को राहत देने के लिए प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों पर घटी दरों के साथ टमाटर वितरित किए जाएंगे। पिछले एक महीने में टमाटर की खुदरा कीमतों तेजी से बढ़ी हैं।
महाराष्ट्र की शिंदे फडणवीस सरकार (Shinde Fadnavis Govt of Maharashtra) में विभागों के बंटवारे को लेकर सुलह नहीं हो पाई है। यही वजह है कि अजीत पवार और प्रफ्फुल पटेल आज शाम साढ़े 5 बजे दिल्ली रवाना होंगे, जहां वो बीजेपी हाईकमान के साथ चर्चा करेंगे। आखिर अजित पवार को महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे को लेकर दिल्ली तक क्यों जाना पड़ा रहा है। वो कौनसे विवादित मुद्दे हैं जिनपर शिंदे और फडणवीस के साथ सहमति नहीं बन पा रही है. सूत्रों ने बताया कि शिवसेना चाहती है कि पहले कैबिनेट विस्तार हो फिर पोर्टफोलियो बंटे।मुख्यमंत्री शिंदे का कहना है कि विस्तार किये बिना पोर्टफोलियो का बटवारा न हो। बीजेपी और एनसीपी चाहते हैं कि सत्र के बाद कैबिनेट का विस्तार हो, तब तक एनसीपी के कोटे के मंत्रीपद उन्हें आवंटित किए जाएं।
8. पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, सेना के ठिकाने को बनाया निशाना, कई सैनिकों की मौत, कई जख्मी
पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला (big terrorist attack in pakistan) हुआ है। बलूचिस्तान प्रांत में तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान के आतंकियों ने सेना के ठिकाने पर भीषण हमला किया है। इसमें कम से कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है। लेकिन पाकिस्तान की ओर से केवल 4 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। इस भीषण हमले में कई जवान जख्मी हुए हैं। इनमें 5 जवानों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बलूचिस्तान के झोब में सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर उस पर हमला किया। हमला करके उसे कब्जाने की कोशिश की। दोनों पक्षों के बीच अभी जोरदार गोलीबारी हुई है। बताया जा रहा है कि यह हमला बुधवार दोपहर हुआ। पाकिस्तानी सेना ने हमले की पुष्टि की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि झोब में मौजूद फौजी ठिकाने पर हमला उस वक्त हुआ जब कुछ सैनिक ड्यूटी पूरी करने के बाद आराम करने पहुंचे थे। तभी आतंकियों ने उन सैनिकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फौजियों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। फायरिंग के बाद 6 सैनिकों के शव बरामद हुए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह संख्या 4 बताई गई है। पाक सेना ने भी 4 सैनिकों की मौत की पुष्टि की है। हालांकि यह संख्या बाद में बढ़ सकती है। 5 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
9. कमलनाथ का मोबाइल फोन हैक, कांग्रेस नेताओं से मांगे 10-10 लाख रुपये
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का मोबाइल फोन हैक (Kamal Nath’s mobile phone hacked) हो गया है. हैकर्स ने कथित तौर पर विधायकों (Legislators) समेत कई कांग्रेस नेताओं से 5 से 10 लाख रुपये तक की रकम की मांग की. मामले में क्राइम ब्रांच (crime branch) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, कांग्रेस नेता गोविंद गोयल, विधायक सतीश सिकरवार और कोषाध्यक्ष अशोक सिंह जैसे कांग्रेस नेताओं को पैसे मांगने वाले किसी व्यक्ति का फोन आया. शक होने पर बाद में पता चला कि ये कॉल फर्जी थीं. फिलहाल क्राइम ब्रांच हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
10. ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने कहा- पंचायत चुनाव के नतीजे अंतिम आदेश पर निर्भर करेंगे
कोलकाता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव (west bengal panchayat election) और इसके परिणामों की घोषणा मतदान के दिन चुनावी धांधली (election rigging) होने के आरोपों से जुड़े विषयों की सुनवाई के सिलसिले में उसके (अदालत के) अंतिम आदेश पर निर्भर करेगी. अदालत ने राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी), राज्य सरकार और केंद्र सरकार को चुनावी धांधली के आरोप लगाने वाली तीन याचिकाओं पर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. हाई कोर्ट ने कहा, ‘‘…चुनाव प्रक्रिया और इसके परिणामें की घोषणा इस रिट याचिका में पारित हो सकने वाले आदेशों पर निर्भर करेगी.’’ अदालत ने निर्देश दिया कि आयोग को उन सभी उम्मीदवारों को इस पहलू की सूचना देनी चाहिए, जिन्हें विजेता घोषित किया गया है. राज्य में आठ जुलाई को हुए पंचायत चुनावों में बड़े पैमाने पर हिंसा और चुनावी धांधली होने के आरोप लगाते हुए याचिकाओं में आयोग को करीब 50,000 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved