नई दिल्ली। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुश्किलों में घिरे दिखाई दे रहे हैं। भाजपा लगातार नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Jobs Scam Case) मामले में तेजस्वी यादव पर हमलावर है। सीबीआई की चार्जशीट पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह उनके खिलाफ पहली चार्जशीट नहीं है और आखिरी भी नहीं होगी। भाजपा पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी झूठ की फैक्ट्री हैं।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर आप मेरे बारे में बात करें तो यह मेरे खिलाफ पहली चार्जशीट नहीं है और यह निश्चित रूप से आखिरी चार्जशीट भी नहीं होगी। पिछले साल जब हमारी सरकार बनी थी तो मैंने आप सभी से कहा था कि अब मेरे खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाएगा। मैंने ऐसा कौन सा अपराध किया है जिसके लिए आप मुझे भ्रष्ट कह रहे हैं।”
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर करप्शन का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र की सियासत का जिक्र किया और कहा, “कुछ दिन पहले ही छगन भुजबल पर आरोप पत्र दायर किया गया था, वह जेल में रहकर आए हैं और अब बीजेपी उनका स्वागत कर रही है, बीजेपी वॉशिंग मशीन है लेकिन उनका पाउडर ख़त्म हो रहा है”। तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बदनामी की फैक्ट्री भी कहा।
CBI ने आरोप लगाया है कि RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान पसंदीदा उम्मीदवारों को बिना किसी विज्ञापन या सार्वजनिक सूचना के नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर नियुक्त किया गया था।
एजेंसी के अनुसार इसके बदले अभ्यर्थियों ने सीधे या अपने परिवार के सदस्यों के जरिये लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को जमीन कथित तौर पर बेहद सस्ती दरों पर बेची थीं। सीबीआई के मुताबिक लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे तब कम से कम आठ लोगों को जमीन के प्लॉट के बदले रेलवे में नौकरी दी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved