img-fluid

PM Modi की France यात्रा से रणनीतिक दोस्ती को मिलेगी मजबूती

July 12, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की आगामी फ्रांस यात्रा (france visit) दोनों ही देशों के बीच 25 साल पुरानी रणनीतिक साझेदारी (strengthen strategic friendship) को और मजबूती देने वाली साबित होगी। सूत्रों के मुताबिक, मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने (Increase economic cooperation) पर जोर रहेगा। साथ ही, इससे भारत-यूरोपीय संघ संबंधों को नए आयाम मिलने के आसार हैं।


रणनीतिक साझेदारी का एक मौका
पीएम मोदी के फ्रांस दौरे को उनकी हालिया अमेरिका यात्रा की तरह ही बेहद अहम माना जा रहा है। उन्हें फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तरफ से बास्तील दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता मिला है। यह दौरा इस लिहाज से भी ज्यादा मायने रखता है कि दोनों देश इस साल अपनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस दौरान मोदी कई महत्वपूर्ण बैठकों में उपस्थित रहेंगे। इनमें विशेष रूप से एक निजी रात्रिभोज और सीईओ के साथ संयुक्त बैठक शामिल है। वे बास्तील दिवस पर प्रतिष्ठित लौवर संग्रहालय में राजकीय भोज में भी शामिल होंगे।

मोदी की राष्ट्रपति मैक्रों, पीएम बोर्न के अलावा सीनेट व नेशनल असेंबली के अध्यक्षों सहित अन्य नेताओं से वार्ता होगी। ब्रुसेल्स स्थित यूरोप इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव सुनील प्रसाद ने एक रिपोर्ट में लिखा, पीएम मोदी की यात्रा दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी के अगले चरण की ओर बढ़ने का एक मौका है।

तीनों अंगों की 269 सदस्यीय टुकड़ी लेगी भाग
14 जुलाई को होने वाले बास्तील दिवस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों की 269 सदस्यीय टुकड़ी फ्रांस की तीनों सेनाओं की टुकड़ी के साथ मार्च करते हुए दिखाई देगी। विदेशी नेताओं को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाना आम बात नहीं है। इससे भी दुर्लभ बात यह है कि इसमें विदेशी मार्चिंग टुकड़ियों व विदेशी विमानों का भाग लेना।

Share:

NATO की सदस्यता के लिए यूक्रेन की दावेदारी पर मतभेद

Wed Jul 12 , 2023
स्टॉकहोम (Stockholm)। स्वीडन (Sweden) को नाटो (NATO) के सदस्य देशों में शामिल होने की तुर्किये (Turkey) से मंजूरी मिलने के बाद इस देश को सभी की सहमति मिल गई है, लेकिन यूक्रेन की दावेदारी (Ukraine’s claim) पर गठबंधन देशों में मतभेद उभरकर सामने आए हैं। नाटो की नजरें यूक्रेन की दावेदारी पर टिकी हैं, लेकिन मतभेदों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved