मुंबई (Mumbai) अगर आपको 500 रुपये से कम में स्मार्टफोन (smart fone) खरीदने का मौका मिले तो शायद ही गंवाना चाहेंगे। टेक ब्रैंड itel की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में दो धांसू बजट फोन लॉन्च किए गए हैं और अब इन्हें 500 रुपये से भी कम में रिजर्व करने का मौका मिल रहा है। ये नए मॉडल्स itel P40+ और itel A60s हैं और इनमें क्रम से 7000mAh बैटरी और 8GB रैम मिलती है। इन दोनों की कीमत 9000 रुपये से कम रखी गई है और ये अमेजन से खरीदे जा सकते हैं।
लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 15 जुलाई से Prime Day 2023 सेल शुरू हो रही है, जिसमें बंपर डिस्काउंट पर स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलेगा। इससे पहले ही itel बजट स्मार्टफोन्स प्री-बुकिंग का मौका मिलने लगा है और 11 जुलाई से लेकर 14 जुलाई के बीच फोन्स को केवल 499 रुपये का भुगतान करते हुए रिजर्व किया जा सकेगा। ऐसा करने वाले ग्राहकों को सबसे पहले ये फोन खरीदने का मौका मिलेगा और सेल शुरू होते ही इनकी डिलिवरी मिलेगी।
itel A60s के स्पेसिफिकेशंस
फोन 6.6 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में भी 4GB रैम के साथ 128GB तक स्टोरेज दिया गया है लेकिन वर्चुअल रैम फीचर के साथ रैम 8GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन के बैक पैनल पर 8GB मेन लेंस और एक QVGA सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। itel A60s की 5000mAh बैटरी को 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इतनी है itel फोन्स की कीमत
कीमत की बात करें तो itel P40+ की कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 8,099 रुपये रखी गई है। वहीं, itel A60s (4GB+64GB) को ग्राहक 6,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन के 4GB रैम और 128GB वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved