• img-fluid

    अमेजन पर गजब का ऑफर! smart fone केवल 499 रुपये में

  • July 11, 2023

    मुंबई (Mumbai) अगर आपको 500 रुपये से कम में स्मार्टफोन (smart fone) खरीदने का मौका मिले तो शायद ही गंवाना चाहेंगे। टेक ब्रैंड itel की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में दो धांसू बजट फोन लॉन्च किए गए हैं और अब इन्हें 500 रुपये से भी कम में रिजर्व करने का मौका मिल रहा है। ये नए मॉडल्स itel P40+ और itel A60s हैं और इनमें क्रम से 7000mAh बैटरी और 8GB रैम मिलती है। इन दोनों की कीमत 9000 रुपये से कम रखी गई है और ये अमेजन से खरीदे जा सकते हैं।

    लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 15 जुलाई से Prime Day 2023 सेल शुरू हो रही है, जिसमें बंपर डिस्काउंट पर स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलेगा। इससे पहले ही itel बजट स्मार्टफोन्स प्री-बुकिंग का मौका मिलने लगा है और 11 जुलाई से लेकर 14 जुलाई के बीच फोन्स को केवल 499 रुपये का भुगतान करते हुए रिजर्व किया जा सकेगा। ऐसा करने वाले ग्राहकों को सबसे पहले ये फोन खरीदने का मौका मिलेगा और सेल शुरू होते ही इनकी डिलिवरी मिलेगी।



    itel P40+ के स्पेसिफिकेशंस
    बजट फोन में कंपनी ने 6.82 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। 4GB वर्चुअल रैम के साथ इसकी कुल रैम 8GB तक बढ़ाई जा सकती है। इस फोन में बैक पैनल पर 13MP प्राइमरी और दूसरा VGA कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। Android 13 के साथ आने वाले फोन की 7000mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

    itel A60s के स्पेसिफिकेशंस
    फोन 6.6 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में भी 4GB रैम के साथ 128GB तक स्टोरेज दिया गया है लेकिन वर्चुअल रैम फीचर के साथ रैम 8GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन के बैक पैनल पर 8GB मेन लेंस और एक QVGA सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। itel A60s की 5000mAh बैटरी को 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

    इतनी है itel फोन्स की कीमत
    कीमत की बात करें तो itel P40+ की कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 8,099 रुपये रखी गई है। वहीं, itel A60s (4GB+64GB) को ग्राहक 6,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन के 4GB रैम और 128GB वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है।

    Share:

    झाबुआ में डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार, आदिवासी छात्राओं से की छेड़छाड़

    Tue Jul 11 , 2023
    झाबुआ: मध्य प्रदेश के झाबुआ (Jhabua) जिले में आदिवासी नाबालिग छत्राओं (tribal minor girls) से छेड़छाड़ करने वाले डिप्टी कलेक्टर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आरोपी एसडीएम सुनील कुमार झा (SDM Sunil Kumar Jha) को सस्पेंड करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. झाबुआ के एसडीएम सुनील झा के खिलाफ आदिवासी नाबालिग छत्राओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved