• img-fluid

    इंडिगो एयरलाइंस की महिला कर्मी ने काम के दबाव में एयरपोर्ट के बाथरूम में जाकर फिनाइल पीया

  • July 11, 2023

    इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर कल रात इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की एक महिला कर्मचारी (female staff) की अचानक तबीयत बिगडऩे पर उसे नजदीकी हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि महिला कर्मी ने काम के दबाव में आकर एयरपोर्ट के बाथरूम में जाकर फिनाइल पी लिया था, जिसे देख सफाईकर्मी ने अधिकारियों को सूचना दी। मामले में पुलिस ने जब महिला कर्मी के बयान लिए तो उसने फिनाइल पीने की बात से इनकार कर दिया।

    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक महिला कर्मी इंडिगो एयरलाइंस में कस्टमर सर्विस असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। कल रात करीब पौने आठ बजे वह एयरपोर्ट के अराइवल एरिया के वॉशरूम में गई। वहां सफाई कार्य चल रहा था। इसलिए यहां रखी एक छोटी फिनाइल की बॉटल उसने उठाई और अंदर चली गई। यहां सफाई कर रही एक महिला सफाईकर्मी ने यह देख लिया और तुरंत अपने सुपरवाइजर को जानकारी दी। सुपरवाइजर ने एयरपोर्ट मैनेजर को सूचना दी। इस पर एयरपोर्ट मैनेजर एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टर के साथ वहां पहुंचे। यहां महिला कर्मी ने फिनाइल पीकर उल्टियां की थीं। उसे तुरंत एम्बुलेंस से नजदीकी बांठिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के बाद उसकी हालत ठीक है।


    पुलिस को तबीयत खराब होने पर गोलियां खाने की बात कही
    हॉस्पिटल से सूचना मिलने पर एरोड्रम थाने की टीम भी हॉस्पिटल पहुंची। प्रभारी टीआई कल्पना चौहान ने बताया कि टीम को महिला कर्मी द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि उसकी तबीयत खराब थी, इसलिए उसने एक साथ दो क्रोसिन की गोलियां खा ली थीं, जिसके कारण उसे उल्टियां हुईं और तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उन्होंने बताया कि महिला कर्मी की तबीयत अब ठीक है।

    इंडिगो कर सकती है कार्रवाई
    बताया जा रहा है कि इस मामले में घटना के बाद इंडिगो महिला कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है। मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से भी इंडिगो से रिपोर्ट मांगने के साथ ही कोई कार्रवाई हो सकती है। इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर सीवी रवींद्रन से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

    घटना के कुछ देर पहले सीनियर को किया था काम के दबाव से डिप्रेशन होने का ई-मेल
    एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि अब तक की जानकारी में सामने आया है कि महिला कर्मी ने घटना के कुछ समय पहले ही अपने सीनियर को एक ई-मेल किया था, जिसमें उसने काम के अत्यधिक दबाव के कारण डिप्रेशन में जाने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी महिला कर्मी ने इंडिगो के एचआर को इस संबंध में मेल किया था। सूत्रों का यह भी कहना है कि कंपनी महिला कर्मी को हटाने वाली थी, वह इससे भी परेशान थी। इस संबंध में जब इंडिगो के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

    Share:

    Suchitra Krishnamurthy का दावा, पति शेखर कपूर ने दिया धोखा

    Tue Jul 11 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। फिल्म निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) यूं तो अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन, आज अपनी पत्नी की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, उनकी पत्नी अभिनेत्री-गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamurthy) ने उनपर बेवफा होने का आरोप लगाया है। सुचित्रा ने दावा किया है कि शेखर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved