नई दिल्ली। स्वैच्छिक दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही एयरलाइन गो फर्स्ट की बिक्री की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ‘गो फर्स्ट’ में चल रही दिवाला प्रक्रिया की निगरानी के लिए अदालत की ओर से नियुक्त समाधान पेशेवर (RP) प्रशासक ने संभावित निवेशकों से रुचि पत्र (Expression of Interest) आमंत्रित किए हैं।
एयरलाइन के समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा ने ईओआई के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया है। गो फर्स्ट में रुचि दिखाने वालों से 9 अगस्त 2023 तक आवेदन मांगे गए हैं, जबकि पात्र संभावित समाधान आवेदकों (RPA) की अंतिम सूची 19 अगस्त को घोषित की जाएगी। नोटिस के मुताबिक अनंतिम सूची पर आपत्तियां जमा करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त है।
गो फर्स्ट ने प्रैट एंड व्हिटनी इंजन की अनुपलब्धता के कारण अपने आधे से अधिक बेड़े के ग्राउंडिंग के कारण वित्तीय संकट के बीच 3 मई से उड़ान संचालन बंद कर रखा है। उसके बाद मामला राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के पास पहुंचा। न्यायाधिकरण ने दिवालिया कार्यवाही प्रक्रिया चलाने की मंजूरी देते हुए सामाधार पेशेवर की नियुक्ति की थी। नोटिस के अनुसार, एयरलाइन में लगभग 4,200 कर्मचारी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved