• img-fluid

    चंडीगढ़ में यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई भारी बारिश की वजह से

  • July 10, 2023


    चंडीगढ़ । भारी बारिश की वजह से (Due to Heavy Rains) चंडीगढ़ में (In Chandigadh) यातायात व्यवस्था (Traffic System) बुरी तरह चरमरा गई (Badly Broken) । ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि शहर की करीब 9-10 सड़कों पर पानी भरा है। शहरवासी इन सड़कों से गुजरने का रिस्क न लें। हालांकि नगर निगम की ओर से पानी की निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं।


    चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक सेक्टर 40, 41, 54, 55 चौक, प्रेस लाइट प्वाइंट चौक सेक्टर 8,9, 17, 18, मटका चौक सेक्टर 9,10, 16, 17, सेक्टर 14-15, 24,25 चौक, मोटर मार्केट मनीमाजरा। सेक्टर 41, 54डी विकास मार्ग, सेक्टर 28-29 लाइट प्वाइंट, धनास पुल से मार्बल मार्केट रोड तक, गुरुचा टर्न फेज-1 इंडस्ट्रियल एरिया और सेक्टर 27-28 लाइट प्वाइंट वाली रोड को अवाइड करने की कोशिश करें। अगर कहीं जाना बहुत ही जरूरी हो तो इन सड़कों के वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

    उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में पिछले 3 दिन यानि शनिवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है। रविवार शाम तक 365 एमएम बारिश हो चुकी थी। बारिश की वजह से सुखना लेक उफान पर है। इसके फ्लड गेट खोलने पड़े हैं। शहर की कई कॉलोनियों औऱ सेक्टरों के घरों में अंदर तक पानी घुस गया है। प्रशासन की टीम बरसाती पानी की निकासी के इंतजाम करने में जुटी हैं।

    Share:

    गुजरात से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने

    Mon Jul 10 , 2023
    गांधीनगर । विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S.Jaishankar) ने गुजरात से (From Gujarat) आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए (For Upcoming Rajya Sabha Elections) नामांकन दाखिल किया (Filed Nomination) । नामांकन दाखिल करने के लिए एस. जयशंकर रविवार को ही गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए थे । विदेश मंत्री वर्तमान में भी गुजरात से ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved