img-fluid

वीडी और विजयवर्गीय में नजर आई दूरी

July 10, 2023

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे दोनों नेता, सिलावट आगे करते रहे वीडी को

इन्दौर। कल सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) में दूरी नजर आई। वहीं मंत्री सिलावट (Minister Silawat) बार-बार शर्मा को आगे करते रहे।

कल शाम चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Central Ministr Bhupendr Yadav) को एयरपोर्ट पर छोडऩे के बाद सभी नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। पहले मंत्री सिलावट कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, उसके बाद विजयवर्गीय पहुंच गए। वीडी शर्मा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। विजयवर्गीय आगे-आगे अफसरों से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ले रहे थे। वीडी शर्मा पहुंचे तो वे अलग से निरीक्षण करने लगे। इस पर सिलावट उन्हें विजयवर्गीय के पास लेकर गए और दोनों ने साथ में निरीक्षण किया। वैसे कल वीडी अलग-थलग ही नजर आए और उनका चेहरा बहुत कुछ कह रहा था। बाद में जब मीडिया से बात करने की बारी आई तो विजयवर्गीय ने उन्हें आगे किया और बाद में मीडिया से बात की।


विजयवर्गीय ने लिया तैयारियों का जायजा

कल शाम आयोजन स्थल की तैयारियों का निरीक्षण करने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव पहुंचे। उनके थोड़ी ही देर बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी पहुंच गए। विजयवर्गीय ने अधिकारियों से आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर बात की। इसी बीच कलेक्टर इलैया राजा टी भी पहुंच गए। आयोजन स्थल पर डिप्टी कमिश्नर आदित्य मिश्रा के साथ दो आईपीएस और एडीएम अजयदेव शर्मा, अभय बेड़ेकर एवं राजेश राठौर ने उन्हें कार्यक्रम संबंधित जानकारी दी

Share:

शहर में हादसों का रविवार, पांच लोगों की एक्सीडेंट में मौत

Mon Jul 10 , 2023
खंडवा रोड पर देर रात हादसे में तीन युवकों की जान गई इन्दौर (Indore)। कल रविवार को सडक़ हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। दो हादसे तो खंडवा रोड पर हुए, जिसमें 3 युवकों की जान चली गई। एक की ट्रेन एक्सीडेंट तो एक की पिगडंबर चौराहे के पास हुए हादसे में मौत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved