img-fluid

बहनों के लिए बने 3 लाख वर्गफीट के 3 बड़े जर्मन डोम

July 10, 2023

बारिश से बचने के पुख्ता इंतजाम, जमीन से 8 इंच ऊपर प्लाई का प्लेटफार्म बनाया

स्वागत में तोरण, वंदनवार, मांडने, ध्वज पताकाएं लगाईं

500 से ज्यादा लोग दिन-रात 5 दिन जुटे डोम और साज-सज्जा में, मेहनत रंग लाई

इंदौर। मध्यप्रदेश (MP) में लाड़ली बहना (Ladli Behna) की दूसरी किस्त आज बैंक खातों (Bank Account) में जाएगी। इसके लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh) इंदौर में विशाल आयोजन में शामिल हो रहे हैं। आयोजन की तैयारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर में पहली बार 1 लाख बहनों के बैठने की व्यवस्था के लिए तीन लाख स्क्वेयर फीट से ज्यादा जगह पर 3 जर्मन डोम (German Dom) बनकर तैयार हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति की रंगत इंदौर शहर से निकलने वाली है। आज सुपर कॉरिडोर के मुहाने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस आयोजन की तैयारी के लिए अलग-अलग जर्मन डोम लगाए गए हैं। मुख्य डोम 120 फीट चौड़ा 500 फीट लंबाई का है। इसी प्रकार दोनों तरफ 80 बाय 500 के दो जर्मन डोम अलग से लगाए गए हैं। तकरीबन 3 लाख स्क्वेयर फीट में लगे इन डोम में बारिश से बचने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डोम के अंदर 8 इंच ऊपर प्लाय का प्लेटफार्म बनाया गया है, जिससे कि अगर बारिश होती है तो आसपास से आने वाला पानी भी यहां बैठे लोगों के नीचे से गुजर जाए और उन्हें पता भी न चले। एलईडी और लाइट से जगमग डोम में बिजली की व्यवस्था तो रहेगी ही, साथ ही जनरेटर पर पूरा कार्यक्रम किया जाएगा। वीआईपी प्रवेश द्वार पर साज-सज्जा, मांडने, तोरण द्वार और मनमोहक ध्वज पताकाएं लगाई गई हैं। मुख्य डोम में सबसे बड़ा आकर्षण तो 120 फीट की रैम्प है, जिसे मंच से कनेक्टेड किया गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस पर अपने संवाद के दौरान रैम्प पर चलकर लाड़ली बहनाओं से बात करेंगे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के लिए व्यवस्था तैयार करने में तकरीबन 500 से ज्यादा मजदूर पिछले 5 दिनों से दिन-रात काम कर रहे थे।

रातभर लगे रहे गुजरात के मजदूर  तब तैयार हुआ सभा का डोम

आयोजन दोपहर में शुरू होगा। इसके बाद इसी कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मोहनखेड़ा भी पहुंचेंगे। कार्यक्रम में एक लाख महिलाओं के आने का अनुमान है और उस हिसाब से प्रशासन तथा भाजपा संगठन ने तैयारी भी की है। चूंकि जहां आयोजन हो रहा है वह खुला मैदान है और पिछले दिनों से लगातार चल रही बारिश के कारण यहां इतना कीचड़ हो गया था कि कार्यक्रम संभव नहीं था। कल शाम तक केवल मुख्य डोम और एक डोम बनने का कार्य पूरा हुआ था और एक पूरा डोम बनना था। बार-बार हो रही बारिश के चलते डोम बनाने वाले मजदूर काम रोक रहे थे। इसको देखकर यहां लगे नगर निगम और आईडीए के अफसरों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी थीं। उन्होंने डोम का काम करने वाले ठेकेदार से कहा कि रात तक डोम तैयार हो जाना चाहिए। इस पर रात में भी काम चलता रहा और सुबह तक डोम तैयार किया गया। 2 पोकलेन, 4 जेसीबी और 2 क्रेन के सहारे काम किया गया। सुबह डोम को सजाने का काम चलता रहा।

रोड शो में लगे मंच हटाए, फिर लगाए

एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मुख्यमंत्री रोड शो करेंगे, जहां देपालपुर विधानसभा क्षेत्र की लाड़ली बहनाएं उनका स्वागत करेंगी। पहले यहां बड़े-बड़े मंच लगा दिए गए थे, लेकिन बाद में ट्रैफिक जाम के चक्कर में उन्हें हटवा दिया था। कल दोपहर में फिर तय हुआ कि मंच लगाए जाएं, लेकिन वे छोटे रहे। स्वागत के लिए 11 बजे से ही लाड़ली बहनाएं मंच पर नजर आने लगी थीं। अंदर मुख्य पंडाल में केवल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के फोटो ही लगाए गए हैं, वहीं कार्यक्रम स्थल के आसपास लगे होर्र्डिंग्स पर योजना की जानकारी देने के साथ-साथ दोनों ही नेताओं के फोटो लगे हुए हैं। रास्ते के मंचों पर जरूर स्थानीय नेताओं के फोटो नजर आए।

बड़ी स्क्रीनें लगीं, ताकि मामा नजदीक नजर आएं

मुख्य डोम के आसपास दो डोम रहेंगे, जिनमें बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि लाड़ली बहनाएं मुख्यमंत्री को नजदीक से देख सकें। मंच पर भी दो बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। महिलाएं सुपर कॉरिडोर से कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगी, जिसके लिए कल डिवाइडर तोडक़र जगह समतल कर दी गई। यहां भी भारी कीचड़ था, जिस पर मुरम बिछाकर प्लाई लगाई गई है, ताकि बारिश की स्थिति में प्रवेश द्वार पर कीचड़ जमा नहीं हो। गांधीनगर वाली रोड पर तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इसके अलावा एक वीआईपी प्रवेश द्वार भी बनाया गया है, जहां से अतिथि प्रवेश करेंगे।

आते समय फलाहारी, जाते समय भोजन

चूंकि आज श्रावण मास का पहला सोमवार है और महिलाएं उपवास करती हैं, इसलिए महिलाओं को आते समय फलाहारी सामग्री के पैकेट बस में ही दे दिए जाएंगे और पानी की एक बोतल भी दी जाएगी। वापसी में महिलाओं को खाने के पैकेट दिए जाने की व्यवस्था रहेगी। वे भी सबको बस में दिए जाएंगे। देपालपुर की ओर से आने वाली महिलाएं गोम्मटगिरि के पास इक_ा होंगी। यहां महिलाएं नाश्ता करेंगी और कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगी। फलाहारी पैकेट में साबूदाने की खिचड़ी, आलू की चिप्स और दो केले रखे गए हैं।

झोनलों पर बसों की कतार… लाड़ली बहनाओं का इंतजार

सुपर कॉरिडोर पर आज होने वाले लाड़ली बहना  कार्यक्रम को लेकर इंदौर ही नहीं भोपाल, विदिशा, धार, देवास से लेकर कई शहरों से 2500 बसें रात 4 बजे तक इंदौर आती रहीं। नेहरू स्टेडियम, लालबाग, दशहरा मैदान और अन्य स्थानों पर बसों को खड़ा किया गया था और उसके बाद वहां से सुबह 7 बजे अलग-अलग झोनलों पर बसें तैनात की गईं। इनमें झोन 19 पर सर्वाधिक 51 बसें खड़ी की गई थीं, जिसके कारण आसपास का यातायात प्रभावित होने लगा था।

पिछले तीन दिनों से नगर निगम का सारा अमला सुपर कॉरिडोर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ था। वहां अस्थायी सुविधाघर बनाने, पानी, बिजली से लेकर सफाई के लिए नगर निगम की टीमें तैनात हैं और कल भी बरसते पानी में अफसरों से लेकर कर्मचारी तक वहां तैयारियों में जुटे रहे। परिवहन विभाग और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय बस ऑपरेटरों के अलावा अन्य शहरों के ऑपरेटरों से संपर्क कर बसें बुलवाई थीं। कई स्कूली बसें भी अधिगृहीत कर ली गई थीं। उन स्कूलों में आज छुट्टी घोषित है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक बसों के लिए मेन सेंटर नेहरू स्टेडियम बनाया गया था, जहां कई स्थानों से आ रही बसें खड़ी की जा रही थीं। उसके बाद वहां से बसें अलग-अलग झोनलों पर आवंटित करने के बाद उन्हें दशहरा मैदान, लालबाग और अन्य स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया। सुबह 4 बजे तक बसें स्टेडियम पहुंचती रहीं। कई झोनलों को सात से आठ बसें आवंटित की गईं, वहीं कई बड़े झोनलों पर 10 से 12 बसें आवंटित की गईं। झोन 19 में सर्वाधिक 51 बसें उपलब्ध कराई गई थीं। लाड़ली बहनाओं को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए निगम की कई महिला कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए रथ तैयार..

इंदौर। मुख्यमंत्री के रोड शो के लिए फूलों से सजा एक रथ तैयार किया गया है, जिसमें बैठकर मुख्यमंत्री लाडली बहनाओं का अभिवादन स्वीकार करेंगे। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से बाहर निकलते से ही रथ पर बैठेंगे और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान तैयार तो किया है, लेकिन उसका प्रभावी क्रियान्वयन हो, इसके लिए पुलिस अफसरों ने निचले स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं। एयरपोर्ट, सुपर कॉरिडोर और गांधीनगर की ओर से जाने वाले मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं, ताकि जाम की स्थिति निर्मित न हो।

झलकियां

–              आयोजन स्थल पर तैयारियों की फोटो खींचकर अधिकारियों को देने का सिलसिला देर रात से सुबह तक चलता रहा।

–              पीडब्ल्यूडी का अमला रात 2 बजे भी पूरी तरह मुस्तैद देखा गया।

–              कीचड़ की परेशानी से दो-चार होते रहे काम करने वाले।

–              मुख्य सडक़ से प्रवेश के लिए अलग-अलग रास्तों पर गिट्टी-चूरी और बना प्लाई का प्लेटफार्म।

–              बड़ा गणपति से कार्यक्रम स्थल तक भाजपा नेताओं में वर्चस्व दिखाने की होड़।

–              कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दिव्यांग महिलाओं को विशेष स्कूटी भी प्रदान करेंगे। इनमें प्रेम बाई देवगुराडिय़ा, कुसुम सूर्यवंशी नंदबाग, फरजाना बी काजी की चाल, सरिता साहू न्यू रामनगर सहित 25 दिव्यांग महिलाएं शामिल हैं।

–              स्वागत में तोरण, वंदनवार, मांडने और ध्वज पताकाएं लगाई गईं।

–              बहनाओं के साथ भांजे-भांजियों को भी लाया गया है।

–              मंच के पास ही एक बड़ी रांगोली भी बनाई गई, जिस पर भैया शिवराज लिखा है

Share:

वीडी और विजयवर्गीय में नजर आई दूरी

Mon Jul 10 , 2023
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे दोनों नेता, सिलावट आगे करते रहे वीडी को इन्दौर। कल सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) में दूरी नजर आई। वहीं मंत्री सिलावट (Minister Silawat) बार-बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved