img-fluid

सीखो-कमाओ,  5 दिन में 1 लाख 17 हजार 480 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया

July 10, 2023

रोजगार देने के लिए 30 दिन में 10,745  औद्योगिक -व्यावसायिक  संस्थान आगे आए

इंदौर। शिक्षित युवाओ (Educated Youth) को अपने पैरों पर खड़ा कर उन्हें आत्मनिर्भर (Self Depend) बनाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो–कमाओ योजना के रुझान सामने आने लगे  हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए जहां पिछले 30 दिनों में इंदौर (Indore) सहित प्रदेश के 10 हजार 745 औद्योगिक-व्यावसायिक संस्थानों ने आगे बढक़र  पंजीयन कराया है, वहीं सीखने और कमाने के लिए महज 5 दिनों में 1 लाख 17 हजार 480 बेरोजगारों ने  पंजीयन कराया है।


यह पंजीयन उन युवाओं के किये जा रहे हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल है और आवेदन करने वाले शिक्षित  युवा कम से कम 12वीं पास और आईटीआई होल्डर होना चाहिए।  मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में पंजीयन के बाद  युवाओं को 6 माह से लेकर 9 माह  और 12 माह तक   ट्रेनिंग दी जायेगी। इस दौरान योग्यता के हिसाब से 8 हजार से 10 दस हजार  और 12 हजार रुपये   हर महीने दिए जाएंगे।  4 जुलाई को  मुख्यमंत्री द्वारा योजना सम्बन्धित पोर्टल  वेबसाइट की शुरुआत करने के बाद से इंदौर, महू , पीथमपुर, धार, देवास , उज्जैन, रतलाम (Indore, Mhow, Pithampur, Dhar, Dewas, Ujjain, Ratlam)  सहित 52 जिलों में युवाओं के ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं।

इंदौर में 5 हजार प्रदेश में 35 हजार 103 जॉब

इंदौर सहित 52 जिलों में  पिछले माह 7 जून से  औद्योगिक व्यावसायिक संस्थानो और 4 जुलाई से युवाओ के  पंजीयन किये जा रहे है ।  इंदौर सहित सारे प्रदेश के 52 जिलों  में पंजीयन कराने वाले व्यावसायिक और औद्योगिक संस्थानों में  35 हजार 103  जॉब हंै।  अकेले इंदौर में 5101 पद रिक्त हैं।  पिछले हफ्ते 4 जुलाई से 9 जुलाई  तक  1 लाख 17 हजार 480 युवा सीखने  और कमाने के लिए पंजीयन करा चुके हैं।

इंदौर के उद्योग-व्यवसाय, संस्थान सबसे आगे

मुख्यमंत्री, सीखो-कमाओ, योजना के अंतर्गत, 7 जून से 7 जुलाई तक यानी  30 दिनों में पंजीयन कराने वाले औद्योगिक और  व्यावसायिक संस्थानों, के मामले में जहां इंदौर शहर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर इन तीनों महानगरों में सबसे आगे हैं,  तो वहीं 4 जुलाई से  शिक्षित बेरोजगार युवाओं के पंजीयन  के मामले में जबलपुर ,और इसके अलावा , जॉब वैकेंसी  यानी खाली पदों के मामले  में राजधानी ,भोपाल सबसे आगे है।

महानगर       उद्योग        जॉब          रजि.युवा

इंदौर          1466      5101      2277

भोपाल          922      7069       4481

जबलपुर       381        693        4624

ग्वालियर        357      715        3564

इंदौर से ज्यादा रोजगार धार में

बात  हैरान कर देने  वाली  है मगर सही है  कि 12वीं पास और आईटी होल्डर युवाओ के लिए  इंदौर से ज्यादा रोजगार धार जिले में है। यह खुलासा  सीखो कमाओ योजना में वहां के औद्योगिक संस्थानों के पंजीयन के दौरान हुआ, जब उन्होंने  यह जानकारी दी कि उन्हें कितने शिक्षित युवाओ की जरूरत हैं। धार में पंजीयन कराने वाले  सिर्फ  255 औद्योगिक संस्थानों में 6021 जॉब है जो अभी तक खाली है, जबकि इंदौर में 1466  उद्योगों और व्यावसायिक संस्थानों के पास 5101 जॉब है। दरअसल इसका सबसे बड़ा कारण पीथमपुर में लगभग 1800 उद्योग है। इस वजह से वहां ज्यादा जॉब रिक्त  है। धार में  1597 युवाओ ने  जॉब के लिए  पंजीयन कराया है।

Share:

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Jul 10 , 2023
इशारों-इशारों में क्या बात हुई…? जयवर्धन और जीतू पटवारी एक मंच पर थे। सबको मालूम है पटवारी मसखरी भी कर लेते हैं, लेकिन भिया इस मसखरी में कई बार कई इशारे कर जाते हैं। कार्यक्रम में मंच पर दोनों नेताओं की इशारों ही इशारों में कुछ बातें चलती रहीं। जो बात समझ में नहीं आई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved