• img-fluid

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बनाया 5 हजार करोड़ का प्लान, ब्रिटेन से आएगी मदद

  • July 10, 2023

    नई दिल्ली: रेवेन्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट के लिए 5,000 करोड़ रुपये यानी 605 मिलियन डॉलर तक जुटाने के लिए ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट और दूसरे ग्लोबल इंवेस्टर्स के साथ एडवांस बातचीत कर रही है. अगर ईवी यूनिट के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा की इंवेस्टमेंट बातचीत ठीक—ठाक रही तो बीआईआई भारतीय ग्रुप में साल में दूसरी बार निवेश करेगा. जानकारी के अनुसार डील वैल्यूएशन फंडिंग के पिछले राउंड की तुलना में 10-15 फीसदी अधिक होने की संभावना है.

    बीआईआई ने पहले कंपलसरी कंवर्टेबज प्रिफ्रेंस शेयरों के थ्रू जुलाई 2022 में 1,925 करोड़ का निवेश करने के लिए महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ डीएल साइन की थी. जोकि कंपनी में 2.75—4.76 फीसदी हिस्सेदार होगी. इतना ही अमाउंट महिंद्रा द्वारा इक्विटी के माध्यम से ​इंवेस्ट किया जाना था. महिंद्रा के प्रवक्ता ने मीडिया रिपोर्ट में एक ईमेल जवाब में कहा कि भले ही हमने फंड जुटाने के लिए किसी बैंकर को नियुक्त नहीं किया है, लेकिन हमारे ईवी कारोबार में निवेशकों की दिलचस्पी साफ देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर बीआईआई की ओर से किसी तरह का बयान नहीं दिया गया है.


    बढ़ते लोकल कंप्टीशन के बीच महिंद्रा ने अपनी ईवी आर्म के लिए फंड रेज का दूसरा दौर शुरू किया है. भारत में ऑटो कंपनियां डी-कार्बोनाइजेशन टारगेट्स को पूरा करने के लिए प्रोडक्ट लॉन्च में तेजी लाने और ईवी सेगमेंट में क्षमता बढ़ाने के लिए बाहरी फंडिंग की ओर देख रही हैं. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को किए खुलासे में कहा कि महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2027 के बीच अपनी ईवी सहायक कंपनियों में करीब 10,000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान तैयार किया है. इसमें से 4,000 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2024 के बीच और बाकी वित्त वर्ष 2027 तक निवेश किए जाएंगे.

    महिंद्रा ने अप्रैल और अक्टूबर 2025 के बीच पांच नए ईवी मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है. कार मेकर को उम्मीद है कि ई-एसयूवी की पहुंच उसके ओवरऑल एसयूवी पोर्टफोलियो के 20-30 फीसदी तक पहुंच जाएगी, जो लगभग 200,000 यूनिट्स में तब्दील हो जाएगी. मई तक, महिंद्र एंड महिंद्रा ने एक्सयूवी 400 की 3,690 यूनिट्स बेची हैं, जो इस जनवरी में लॉन्च की गई ई-एसयूवी है, जो इस दौरान बेचे गए पैसेंजर व्हीकल का लगभग 2.2 फीसदी था.

    Share:

    घुसपैठ की फिराक में आतंकी, LoC से लेकर बॉर्डर तक अलर्ट, सुरक्षाबल ने बढ़ाई चौकसी

    Mon Jul 10 , 2023
    नई दिल्ली: मानसून के बीच जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है. सीमा पार बैठे आतंकी लाभ इसका उठाने की फिराक में है क्योंकि जम्मू कश्मीर के अधिकतर नदी नाले पाकिस्तान जाते हैं. खराब मौसम में तकनीकी उपकरण यहां काम करना कम कर देते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved