• img-fluid

    सड़क पानी बिजली बनी सिरोंज क्षेत्र के आम नागरिक की सबसे बड़ी समस्या, सड़क पर हुए गड्ढे

  • July 10, 2023

    File Photo

    अलताफ खान, सिरोंज। सिरोंज-जैसे विधानसभा का चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे सिरोंज क्षेत्र के आम नागरिक को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सिरोंज में ज्यादातर सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है लेकिन अभी तक रोड निर्माण नहीं हुए हैं। वहीं रोड निर्माण हुए हैं तो बहुत धीमी गति में निर्माण कार्य चल रहा हे और ज्यादातर गड्ढों में तब्दील हो गए कहीं ना कहीं नगर पालिका द्वारा रोडो में हुए गड्ढों की भरपाई करने के लियें कार्य तो किया गया लेकिन उसमें सफलता हाथ लगती नजर नहीं आ रही इसी तरह बिजली से आम जनता को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है बिजली अचानक गोल हो जाती है और घंटों गायब रहती है अगर बादल हल्का-फुल्का फ्री हो जाता है तो बिजली चली जाती है जिससे जनता को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।



    नगर पालिका द्वारा एलान
    करा दिया गया कि केथन बांद में पानी की स्थिति सामान्य से कम है इसलिए 1 दिन छोड़कर पानी दिया जाएगा अब इससे सिरोंज की आम जनता में बढ़ा आक्रोश देखने को मिल रहा है सड़क बिजली पानी आम नागरिक के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और यही सुविधाएं आम नागरिक को ठीक से नहीं मिल पा रही।

    इनका कहना है
    आजादी के बाद से अब तक पहली बार ऐसा हुआ है जब से मनमोहन साहू अध्यक्ष बने हैं पानी 1 दिन बीच दिया जाएगा अपने लोगों को फायदा कराने के लिए ज्यादा तादाद में पानी निकाल दिया गया था,,बिजली गुल होने का सबसे बड़ा कारण शिवराज सरकार ने जो बिलों का कर्जा माफ करा था उसकी भरपाई नहीं हो पाई जिसकी वजह से लाइट की व्यवस्था सही नहीं हो पा रही है और हार कभी बिजली कटौती हो जाती, शहर कि ज्यादातर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं अब रोडों में हुए गड्ढों को भरवाने के नाम पर खुला भ्रष्टाचार किया जा रहा है और सड़कों में कोई सुधार नहीं हो पा रहा,
    रामदयाल विश्वकर्मा नगर, पालिका पार्षद सिरोंज

    लाइट की कटौती नहीं की जा रही बारिश के कारण कभी-कभी फाल्ट हो जाता है जिसमें ठीक करने में थोड़ी देरी हो जाती है।
    सुशील समेल, विद्युत मंडल सिरोंज

    नगर पालिका सीएमओ एवं नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सहु से हमने बात करना चाही तो नगरपालिका सिएमओ बालमुकुंद कुशवाह ने फोन नहीं उठाया और अध्यक्ष मनमोहन साहू ने एक मीटिंग में व्यस्त होना बताया,

    Share:

    कुबेरेश्वरधाम पर सावन माह में श्रद्धालु की अपार भीड़

    Mon Jul 10 , 2023
    हाईवे पर सडक़ के दोनों ओर एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी सीहोर। जिला मु यालय के समीपस्थ चितावलियाहेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों श्रावण मास पर हर रोज हजारों की सं या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। रविवार को श्रद्धालुओं ने यहां पर आकर पूजा अर्चना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved