• img-fluid

    West Bengal Panchayat elections: पुरुलिया समेत चार जिलों में आज फिर से वोटिंग

  • July 10, 2023

    कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कई जिलों में पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के लिए फिर से वोट डाले जाएंगे। बंगाल राज्य चुनाव आयोग (Bengal State Election Commission) ने इस बारे में आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक पुरुलिया (Purulia), बीरभूम (Birbhum), जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) और साउथ 24 परगना जिले (South 24 Parganas districts) में री-पोलिंग (Re-polling) का आदेश दिया गया है।

    गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में रविवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था और इस दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। चुनाव के दौरान कई लोगों की हत्या हो गई थी और कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं भी हुई थीं। आयोग के अधिकारी ने बताया कि बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने जिन बूथ पर मतदान को अमान्य घोषित कर दिया गया था, वहां 10 जुलाई को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है।


    चुनावी हिंसा में 15 लोग मारे गए
    गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 15 लोग मारे गए हैं। इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि उसने जिलाधिकारियों से पंचायत चुनाव के दौरान हुई मौतों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एक अधिकारी ने बताया कि हमने जिलाधिकारियों से मौतों पर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। अधिकारियों के मुताबिक राज्य की त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत 73,887 सीट पर चुनाव हुए। इसके लिए 2.06 लाख उम्मीदवार मैदान में थे। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, 66.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

    शाह से मिलेंगे बंगाल के राज्यपाल
    उधर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। संभावना है कि राज्यपाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बंगाल के पंचायत चुनाव पर रिपोर्ट सौंपेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बोस के सोमवार सुबह शाह से मिलने की संभावना है। राज्यपाल ने शनिवार को मतदान के दौरान विभिन्न स्थानों, मुख्य रूप से उत्तरी 24 परगना जिले का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया था। उन्होंने एक घायल व्यक्ति के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी और एक अस्पताल भी गए थे, जहां उस व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।

    Share:

    Amarnath Yatra: पहलगाम-बालटाल से तीन दिन बाद फिर शुरू हुई यात्रा

    Mon Jul 10 , 2023
    जम्मू (Jammu)। जम्मू -कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश-बर्फबारी (Rain-snow) के कारण स्थगित अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) तीसरे दिन रविवार को पहलगाम (Pahalgam) व बालटाल (Baltal) दोनों रुट से बहाल (re start) कर दी गई। मौसम में सुधार के बाद प्रशासन ने यह फैसला किया। दो दिन बाद यात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved