वाराणसी (यूपी) । वाराणसी के सब्जी विक्रेता (Vegetable Seller of Varanasi) ने अपनी और टमाटर की सुरक्षा के लिए (For His and Tomato’s Safety) बाउंसर रखे (Kept Bouncers) । टमाटर की बढ़ती कीमतें न केवल उपभोक्ताओं की जेब पर असर डाल रही है, बल्कि बाउंसरों के लिए रोजगार भी पैदा कर रही हैं। विक्रेताओं को गुस्साए ग्राहकों द्वारा हिसंक होने की आशंका है।
वाराणसी के सब्जी विक्रेता अजय फौजी ने अपनी सुरक्षा के लिए बाउंसरों को काम पर रखा है। उनका दावा है कि कुछ ग्राहक टमाटर खरीदते समय हिंसक हो जाते हैं।
उन्होंने कहा, ”टमाटर की कीमतें बहुत ज्यादा हैं और लोग कभी-कभी हिंसक हो जाते हैं। वे बहस करने लगते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग भी करते हैं। चूंकि हम दुकान पर किसी भी तरह की गड़बड़ी की समस्या नहीं चाहते, इसलिए मैंने बाउंसरों को काम पर रखा है।”
टमाटर 160 से 180 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिक रहा है और लोग अपने बजट में फिट करने के लिए 100-200 ग्राम जैसी छोटी मात्रा में टमाटर खरीद रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved