शिमला । ठियोग विधानसभा क्षेत्र में (In Theog Assembly Constituency) मधावनी पंचायत के पनेवली गांव में (In Panewali Village of Madhavani Panchayat) एक परिवार के तीन लोगों की (Three Members of A Family) मकान में दबकर मौत हो गई (Died after being Buried in A House) ।
स्थानीय विधायक कुलदीप राठौर ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि तीन लोगों की मृत्यु होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु दिवंगत आत्माओं को मोक्ष प्रदान करें व परिवारजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश का कहर बरप रहा है। उत्तराखंड में तो अस्थाई तौर पर अमरनाथ यात्रा रोकनी पड़ी है। पर्यटकों को भी पहाड़ी इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि इन दिनों लैंड स्लाइडिंग का खतरा बना हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved