• img-fluid

    32GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज वाले नए लैपटॉप की भारत में एंट्री, जानें दाम

  • July 09, 2023

    नई दिल्ली। इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया लैपटॉप Infinix ZEROBOOK 13 लॉन्च कर दिया है। Infinix Zerobook 13 में 15.6 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है। Infinix के इस लैपटॉप को लेटेस्ट 13th Gen Intel Core H-Series प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में 16.9mm मेटल बॉडी, चार स्पीकर्स और ड्यूल-फैन कूलिंग सिस्टम मिलता है। Infinix के इस लेटेस्ट लैपटॉप में 96EU Iris Xe Graphics कार्ड दिया गया है। यह डिवाइस के वाई-फाई 6E सपोर्ट, AI ब्यूटी कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Infinix ZEROBOOK 13 कीमत और फीचर्स
    नए इनफिनिक्स ज़ीरोबुक 13 को तीन चिपसेट ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। Core i5 मॉडल के 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 51,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। Core i7 के साथ आने वाले 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 64,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं 32 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज ऑप्शन को 69,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। Core i9 वेरियंट की बात करें तो इसे 32 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 64,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। 11 जुलाई से इनफिनक्स के ये नए लैपटॉप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।


    Infinix ZEROBOOK 13 स्पेसिफिकेशन्स
    इनफिनिक्स ज़ीरोबुक 13 सीरीज के लैपटॉप को स्लीक डिजाइन और 16.9mm की मोटाई के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में ओवर-बूस्ट स्विच के साथ एक रियर हिंज लाइट भी है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। ZEROBOOK 13 के लैपटॉप में 13th Gen Intel Core H-Series प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस में 96EU Iris Xe Graphics कार्ड दिया गया है।

    इसके अलावा इस लैपटॉप सीरीज में 32 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इन नए लैपटॉप में AI ब्यूटी कैम, दो हाई-फ्रीक्वेंसी 2-वॉट स्पीकर्स और 2 लो-फ्रीक्वेसी 1-वॉट के स्पीकर्स मिलते हैं। इनफिनिक्स ज़ीरोबुक 13 लैपटॉप को 70Wh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है जो Hyper 100वॉट मल्टी यूटिलिटी टाइप-सी चार्जर सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिा गया है। डिवाइस को 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एसडी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6E सपोर्ट और यूएसबी 3.0 पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। ZEROBOOK 13 लैपटॉप ड्यूल-फैन कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।

    Share:

    चंडीगढ़ और गुरुग्राम के कई हिस्से भारी बारिश के कारण हो गए जलमग्न

    Sun Jul 9 , 2023
    चंडीगढ़ । भारी बारिश के कारण (Due to Heavy Rains) रविवार को चंडीगढ़ और गुरुग्राम के कई हिस्से (Many parts of Chandigarh and Gurugram) जलमग्न हो गए (Submerged) और सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं (Roads Turned into Rivers), जिससे यातायात ठप हो गया (Causing Traffic to Standstill)। जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, रविवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved