• img-fluid

    टमाटर फिर लाल, 105 रु. किलो

  • July 09, 2023

    • बैंगलुरु, पंजाब की हरी मिर्च व महाराष्ट्र की मैथी भा रही इन्दौरियों को

    इंदौर (Indore)। लगातार बारिश के कारण सब्जियों के दाम में तेजी बनी हुई है। टमाटर में 2 दिन के बाद फिर उछाल पर आ गया है। मंडी में आज आवक कम होने से टमाटर 105 रुपए थोक में बिका, वहीं महाराष्ट्र से आ रही मैथी 80 से 90 रुपए प्रतिकिलो थोक में बिक रही है। टमाटर की लाली लगातार चमक रही है। 2 -3 सप्ताह से देशभर में टमाटर चर्चा में बना हुआ है। 2 दिन पहले इंदौर मंडी में 18 गाड़ी टमाटर की आवक होने से दाम 70 रु. किलो तक पहुंच गए था। आज चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी में चार गाड़ी टमाटर की आवक रही, जिसके चलते टमाटर ने एक बार फिर सुर्खी पकड़ ली है। आज टमाटर ऊंचे में 105 रु. किलो यानी 2300 रु. कैरेट (22 से 24 किलो) को भी पार कर गया। इंदौर की मंडी में महाराष्ट्र के नारायणगांव व संगमनेर से टमाटर की सप्लाई हो रही है। महाराष्ट्र की मैथी के दाम भी ऊंचे चल रहे हैं। 80 से 90 किलो मैथी बिक रही है।


    थोक में सब्जियों के दाम
    गिल्की 30, भिंडी 20 से 25, पालक 30 से 45, मैथी 80 से 90, करेला 40 से 45, लौकी 16 से 20, चवला फली 15 से 20, टेन्सी 16 से 18, गाजर 10, अमेरिकन भुट्टे 12 से 15, अचार कैरी 70 से 80 रुपए प्रतिकिलो चल रही है। पत्तागोभी 15 से 25 और फूलगोभी 30 से 35 रुपए प्रतिनग चल रही है।

    Share:

    ODI World Cup को लेकर पाकिस्तान के खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान, भारत आने के लिए रख दी ‘खास’ शर्त

    Sun Jul 9 , 2023
    नई दिल्ली: पाकिस्तान का इसी साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर नाटक थम नहीं रहा. हर दिन पाकिस्तान की तरफ से इस संबंध में कोई न कोई बयान आ जाता है. अब रविवार को पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने भारत को धमकी दी है और कहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved