• img-fluid

    ऋषभ पंत पहुंचे मैदान पर, टी20 के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मस्ती करते दिखे

  • July 09, 2023

    नई दिल्ली: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर ऋषभ पंत का पिछले साल भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. कार में आग लगने के बाद पंत ने कूदकर अपनी जान बचाई थी. वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें घुटने का ऑपरेशन तक कराना पड़ा. अभी वे बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. वे लंबे समय के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. पिछले दिनों दिल्ली बोर्ड के पदाधिरकारी पंत से मिले और बताया था कि वे उम्मीद के मुताबिक तेजी से रिकवर कर रहे हैं. ऐसे में पंत के आईपीएल 2024 तक मैदान पर वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है.

    दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले बेंगलुरु में खेले गए. इस दौरान ऋषभ पंत भी मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे. वे टी20 के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मस्ती करते हुए दिखे. टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज में है. दोनों के बीच 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. पंड्या टेस्ट टीम से बाहर हैं. हालांकि वे वनडे और टी20 सीरीज में दिखेंगे. वनडे के मुकाबले 27 जुलाई से शुरू होने हैं. इसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज 3 अगस्त से खेली जाएगी.


    बीसीसीआई के पदाधिकारी ने पिछले दिनों बताया था कि ऋषभ पंत की चोट में सुधार हो रहा है. लेकिन उनके विकेटकीपिंग करने के लिए फिट होने में 3 महीने लगेंगे या 6 महीने. अभी इस बारे में कुछ नहीं जा सकता है. उम्र को देखते हुए अभी उनके पास काफी क्रिकेट बाकी है. ऐसे में कोई भी जल्दबाजी उनको लेकर नहीं की जाएगी. पंत ने टेस्ट क्रिकेट में खास प्रभाव छोड़ा. उनकी अनुपस्थिति में केएस भरत को खेलने को मौका मिला, लेकिन वे अब तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं.

    टीम इंडिया के सामने दोहरी परेशानी है. ऋषभ पंत के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पिछले साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि उन्होंने अभी एनसीए में गेंदबाजी शुरू कर दी है. लेकिन वे पूरी तरह कब तक फिट हो जाएंगे. इस बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में बुमराह टीम के लिए अहम रहने वाले हैं.

    Share:

    बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल ने कहा- भारत-चीन का बांग्लादेश पिछलग्गू नहीं

    Sun Jul 9 , 2023
    ढाका (Dhaka)। बांग्लादेश के विदेश मंत्री (Bangladesh Foreign Minister) डॉ. ए. के. अब्दुल मोमेन (Dr. A. Of. Abdul Momen) ने कहा कि उनका देश संतुलित और स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करता है और वह किसी भी देश के अधीन नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका देश चीन का पिछलग्गू नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved